'4 सेकंड में 7 थप्पड़': फास्टैग पर महिला ने टोल कर्मचारी पर किया हमला, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला की आलोचना की। इसके बाद यूजर्स ने फास्टैग बैलेंस के मुद्दे पर उसके हिंसक गुस्से पर आश्चर्य, गुस्सा और अविश्वास व्यक्त किया।

टोलकर्मी को पीटती महिला।
Viral Video: हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला ने अचानक टोल कर्मचारी पर हमला कर दिया और महज चार सेकंड में उसे सात थप्पड़ मारे, जिससे वह सन्न रह गया। टोल कर्मचारी पूरी तरह से हैरत में था, क्योंकि महिला अचानक बूथ में घुस आई और उसे पीटना शुरू कर दिया था। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, टोल कर्मचारी ने भुगतान करने के लिए कहा तो वह बूथ में घुस गई और उसे कई बार थप्पड़ मारे, जिससे सभी दंग रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला गाजियाबाद से आ रही थी और टोल शुल्क चुकाने के बजाय उसने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला की आलोचना की। इसके बाद यूजर्स ने फास्टैग बैलेंस के मुद्दे पर उसके हिंसक गुस्से पर आश्चर्य, गुस्सा और अविश्वास व्यक्त किया। एक यूजर ने कहा कि, '4 सेकंड में 7 थप्पड़? एक्शन फिल्में भी इतनी तेज नहीं चलतीं!' दूसरे ने पूछा, 'क्या यह टोल भुगतान का नया तरीका है?' तीसरे ने कहा कि, 'सिर्फ इसलिए कि वह एक महिला है, क्या इसका मतलब यह है कि वह कुछ भी कर सकती है? यह बहुत ज़्यादा है' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकने वाला व्यवहार है!' वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर @Uppolice को टैग किया है और टोल कर्मचारी पर हमला करने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

नकली या असली? एयरपोर्ट पर कंगारू की मौजूदगी ने यूजर्स को किया हैरान, वायरल वीडियो की सच्चाई भी जान लें

ऑनलाइन मीटिंग के बीच बिस्किट खा रही थी महिला, बॉस की प्रतिक्रिया देख आपको भी आएगी हंसी

पोलैंड की महिला ने भारतीय पति की ट्रोलिंग पर नेटिजन्स को दिया करारा जवाब, वायरल हो रही पोस्ट

Brain Test: बाज की नजर हैं तभी गणित का 999 नंबर खोज पाओगे, वरना सिर्फ 888 नजर आएगा

वरमाला के समय दुल्हन को गोद में उठा लिया शख्स, गुस्से से तिलमिला उठा दूल्हा और फिर..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited