VIDEO: कोलकाता एयरपोर्ट पर डांस करती महिला का वीडियो वायरल, देखकर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Viral Video: कंटेंट क्रिएटर पब्लिक प्‍लेसेस पर अचानक डांस प्रदर्शन करते हैं। इन रील बनाने वालों के कारण आसपास मौजूद लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो लोकल ट्रेनों, बसों और यहां तक ​​कि हवाई जहाज़ों में भी नाचते हैं, जिससे अक्सर दूसरे यात्री परेशान और असुविधाजनक हो जाते हैं।

डांस करती महिला।
Viral Video: इन दिनों कंटेंट क्रिएटर सहेली रुद्र का इंस्टाग्राम एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नौ लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स वाली सहेली को कोलकाता एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखा गया। इसके बाद उनका ये वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, सहेली रुद्र ने जिस गाने पर डांस किया वो शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का लवली सॉन्‍ग है। फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और विवान शाह हैं।
सहेली रुद्र ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "गिरते गिरते बच गई (मैं लगभग गिर गई)।" इस वीडियो को अब तक 6,000 से ज़्यादा लाइक और कमेंट मिल चुके हैं। बता दें कि, कई बार ऐसे कंटेंट क्रिएटर पब्लिक प्‍लेसेस पर अचानक डांस प्रदर्शन करते हैं। इन रील बनाने वालों के कारण आसपास मौजूद लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो लोकल ट्रेनों, बसों और यहां तक कि हवाई जहाज़ों में भी नाचते हैं, जिससे अक्सर दूसरे यात्री परेशान और असुविधाजनक हो जाते हैं।
वीडियो को देखकर नेटिज़न्स ने कमेंट में सहेली रुद्र को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, 'डांस ये कर रही है, शर्म मुझे आ रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'डांस के बाद, आप उन लोगों को कैसे हैंडल करते हैं जो आपको घूरते हैं? यह बहुत शर्मनाक है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एयरपोर्ट? लेकिन एयरपोर्ट पर क्यों?' तभी महिला के समर्थन में एक यूजर ने टिप्पणी की, 'आप बहुत बढ़िया कर रहे हैं। सार्वजनिक स्टंट हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन कुछ जगहों पर गरिमा और शिष्टाचार बनाए रखना ज़रूरी है। मानकों को बनाए रखने से, हम न केवल अपने प्रति सम्मान दिखाते हैं बल्कि ऐसा माहौल भी बनाते हैं जहाँ दूसरे हमारे साथ सम्मान से पेश आते हैं।'
End Of Feed