Video: शॉर्ट्स पहनकर जॉब इंटरव्‍यू देने आई महिला को कंपनी ने भेजा घर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Viral Video: टायरेशिया ने टेक्‍स्‍ट में लिखा कि, 'इस वजह से भर्तीकर्ता ने मुझे अस्वीकार कर दिया!' वीडियो में महिला ने बताया कि, ड्रेस देखने के बाद चयनकर्ता ने कपड़े बदलने और वापस लौटने का विकल्प दिया था मगर उसने इन्‍कार कर दिया।

टिकटॉक पर वायरल हुआ वीडियो।

टिकटॉक पर वायरल हुआ वीडियो।

मुख्य बातें
  • इंटरव्‍यू में अनुचित ड्रेस पहनने के कारण महिला को भेजा बाहर
  • चयनकर्ता ने इंटरव्‍यू को कराया शेड्यूल
  • एक्‍स और टिकटॉक पर वीडियो को 34 मिलियन बार देखा गया

Viral Video: एक महिला ने सोशल मीडिया मंच पर दावा किया है कि, शॉर्ट्स पहनने के कारण उसे नौकरी के लिए इंटरव्यू से घर भेज दिया गया। रिक्रूटर ने इस ड्रेस को नॉन-प्रोफेशनल माना और उा महिला को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। हालांकि, टायरेशिया नामक महिला ने अपने पहनावे का बचाव किया। एक टिकटॉक वीडियो में, टायरेशिया ने सफाई देते हुए कहा कि उसने साक्षात्कार में काले रंग के शॉर्ट्स पहनकर कुछ भी गलत नहीं किया और उसने वीडियो में अपनी पूरी ड्रेस भी दिखाई।

यह भी पढ़ें: नॉन-वेज खाने पर पिता ने जाहिर की नाराजगी तो बेटी ने लिखी चौंकाने वाली बात, अब खुद हो रहीं ट्रोल

टायरेशिया ने टेक्‍स्‍ट में लिखा कि, 'इस वजह से भर्तीकर्ता ने मुझे अस्वीकार कर दिया!' वीडियो में महिला ने बताया कि, ड्रेस देखने के बाद चयनकर्ता ने कपड़े बदलने और वापस लौटने का विकल्प दिया था मगर उसने इन्‍कार कर दिया। जिसके बाद अगले दिन के लिए इंटरव्यू को शेड्यूल करने का फैसला भी लिया गया। टिकटॉक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो गया और इसे 34 मिलियन बार देखा गया। एक्स पर कई लोगों का मत था कि, नौकरी के साक्षात्कार के लिए उसका पहनावा अनुचित था, हालांकि कई लोगों ने उसका समर्थन भी किया।

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'ऑफिस में उचित और इंटरव्यू में उचित होना अलग-अलग है। उसने अभी-अभी यह सबक सीखा है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए शॉर्ट्स न पहनें। हम क्या कर रहे हैं?' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'अगर वह शॉर्ट्स पहनकर मेरे साथ इंटरव्यू में आती तो फिर से शेड्यूल नहीं होता।' चौथे यूजर ने कहा, 'मुझे इस बात की ज़्यादा चिंता है कि वह इसे ठीक क्यों मानती है, इसलिए मैंने इस बारे में वीडियो भी बनाया है।' एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'प्रदर्शनकारी व्यावसायिकता एक पुरानी अवधारणा है जो केवल सत्ता के भूखे भर्तीकर्ताओं को उनके खोखले अस्तित्व में कुछ महसूस कराने के लिए मौजूद है। जब तक पहनावा सक्रिय रूप से आक्रामक या कामुक न हो, तब तक पोशाक को केवल तभी कारक होना चाहिए जब यह एक सामने वाली नौकरी हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited