महिला ने मेहंदी के जरिए बताई अपनी असफल शादी की कहानी, वायरल Video देख यूजर्स भी हुए इमोशनल

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो शेयर किया है। इसमें एक महिला अपने हाथों पर मेहंदी के डिज़ाइन के जरिए अपनी संघर्ष भरी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बता रही है। वीडियो के टेक्‍स्‍ट लिखा है 'तलाक हो गया' शब्दों से सजी उसकी मेहंदी में कई कथित अत्‍याचारों को दिखाया गया है।

हाथ पर लगी मेहंदी।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो कि प्रेम, मिलन और खुशी के प्रतीक के रूप में जानी जाने वाली मेहंदी पर आधारित है। इस वीडियो में मेहंदी का इस्तेमाल दिल तोड़ देने वाली एक कहानी को बयां करने के लिए किया गया है। 'तलाक मेहंदी' नाम की यह कला एक टूटी हुई शादी के दौरान एक महिला के संघर्ष और यात्रा को दर्शाती है। 'तलाक मेहंदी' एक दर्द भरी कहानी बयां करती है। इस वायरल वीडियो ने यूजर्स को भी इमोशनल कर दिया है। इसे इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

मेंहदी में बयां किया दर्द

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो शेयर किया है। इसमें एक महिला अपने हाथों पर मेहंदी के डिज़ाइन के जरिए अपनी संघर्ष भरी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में बता रही है। वीडियो के टेक्‍स्‍ट लिखा है 'तलाक हो गया' शब्दों से सजी उसकी मेहंदी में कई कथित अत्‍याचारों को दिखाया गया है। डिज़ाइन में उनके विवाहित जीवन की वास्तविकता को दर्शाया गया है। इसमें दावा किया गया ससुराल वालों द्वारा नौकरों की तरह व्यवहार किया गया और अपने पति से समर्थन की कमी मिली। गलतफहमी, बहस और गहरे संकट के क्षणों के दृश्य फोटो में दिखाए गए हैं। इसमें अंततः अलग होने के उनके निर्णय को भी दिखाया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो को देखा गया है वैसे ही यूजर्स इमोशनल हो गए।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बोल्ड आर्टिस्टिक स्टेटमेंट पर अपने विचार साझा किए। एक यूजर ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, 'अपनी कहानी कहने का यह एक बहुत ही शक्तिशाली तरीका है। उसे और ताकत मिले!' दूसरे ने कहा कि, 'मेहंदी के दर्द को देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन उसे अपनी आजादी का जश्न मनाते देखना भी सशक्त बनाता है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'यह दिल को छू लेने वाला अनुभव है। तलाक कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन यह मेहंदी दिखाती है कि नए सिरे से शुरुआत करने के लिए कितनी ताकत चाहिए।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'यह सिर्फ़ कला नहीं है; यह एक आंदोलन है। महिलाएं अपनी कहानियों की ज़िम्मेदारी उठा रही हैं।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'आखिरकार, शादियों से परे भी मेहंदी का मतलब है। यह असली और सच्चा है।'

End Of Feed