Video: 30 साल तक नौकरानी रहकर मां ने बेटे को बनाया पायलट, फ्लाइट में दिखा इमोशनल कर देने वाला नजारा

Viral Video: एक्‍स पर वायरल हो रहे वीडियो मां और बच्चे के बीच के मजबूत रिश्ते को दिखाया गया। मूल वीडियो हार्टवार्मिंग स्टोरीज़ अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसमें अक्सर उत्साहवर्धक और दिल को छू लेने वाला कंटेंट पोस्‍ट किया जाता है।

फ्लाइट में मां-बेटे हुए इमोशनल।

फ्लाइट में मां-बेटे हुए इमोशनल।

Viral Video: 'इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है...' फिल्‍म केजीएफ के इस डायलॉग को चरितार्थ करती एक मां की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिस मां का जिक्र वीडियो में किया गया है दावा है कि, उसने अपने बेटे को उज्ज्‍वल भविष्य देने के लिए 30 साल तक एक नौकरानी के रूप में मेहनत की। इस त्याग और दृढ़ निश्चय के बलबूते मां ने अपने बेटे को शिक्षित किया और पायलट बनने के उसके सपने को साकार किया। जब इस महिला ने अपने बेटे को फ्लाइट के कॉकपिट में देखा, तो वे इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। इस बेहद भावुक पल को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म 'X' पर @Brink_Thinker अकाउंट द्वारा शेयर किया गया।

एक्‍स पर वायरल हो रहे वीडियो मां और बच्चे के बीच के मजबूत रिश्ते को दिखाया गया। मूल वीडियो हार्टवार्मिंग स्टोरीज़ अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसमें अक्सर उत्साहवर्धक और दिल को छू लेने वाला कंटेंट पोस्‍ट किया जाता है। वीडियो में महिला फ्लाइट पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है और अपने बेटे को पायलट के रूप में देखकर वह भावुक हो जाती है। जैसे ही फ्लाइट उड़ान भरती है, उसका बेटा उसे फूलों का गुलदस्ता भेंट करता है, यह एक ऐसा इशारा है जो उसके गर्व और खुशी को और बढ़ा देता है।

इस वीडियो ने हजारों यूजर्स की आंखों को नम कर दिया। वीडियो में उन अविश्वसनीय त्यागों को दर्शाया गया है जो माताएं अपने बच्चों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए करती हैं। इस दौरान उन्‍हें न केवल कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मगर कई बार उनको सामाजिक आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है। मां के प्यार और दृढ़ संकल्प ने उसके बेटे के जीवन को बदल दिया। यह इस बात का प्रमाण है कि माता-पिता अपने बच्चों को वे अवसर देने के लिए कितनी दूर तक जा सकते हैं जो उन्हें खुद कभी नहीं मिले होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited