Video: दुबई में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकान के बाहर खड़ी की गई महिला, वायरल वीडियो देख नेटिजन्‍स का फूटा गुस्‍सा

Viral Video: मॉडल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसे 13,000 से ज़्यादा व्यूज़ और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ लोगों को यह मार्केटिंग रणनीति बहुत ही अच्‍छी लगी, लेकिन कई लोगों को ये तरीका बहुत ही घटिया और बकवास लगा।

दुकान के बाहर खड़ी महिला।

दुकान के बाहर खड़ी महिला।

मुख्य बातें
  • दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल का वीडियो वायरल
  • कपड़ों की दुकान के बाहर डमी के साथ महिला को खड़ा करने भड़के यूजर्स
  • इंटरनेट पर मार्केटिंग स्‍ट्रैटेजी को लोगों ने अमानवीय बताया
Viral Video: दुबई के एक मॉल में कपड़ों की दुकान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सोश मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस भी छिड़ गई है। आलोचकों ने दुकान पर 'आधुनिक दुनिया (मार्केटिंग और दिखावे) की गुलामी' का आरोप लगाया है। मॉडल द्वारा खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में उसे दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल में किसी क्‍लोदिंग ब्रांड के स्टोर में डमी के बगल में पोज देते हुए दिखाया गया है। इंस्टाग्राम पर एंजेलिना के नाम से जानी जाने वाली महिला स्टोर के सामने एक प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, उसने उनकी एक ड्रेस और स्टिलेट्टो हील्स पहन रखी थी। वह लगातार पोज बदल रही थी, ताकि आने-जाने वाले ग्राहक उसकी ओर देखकर आकर्षित हों और उसी शॉप से परचेजिंग करें।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसे 13,000 से ज़्यादा व्यूज़ और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि, यह लवइन दुबई का रीपोस्ट था जिसने वीडियो को लाइमलाइट में ला दिया, जिसने 559,000 व्यूज़ और लगभग 10,000 लाइक्स बटोरे। वीडियो टेक्स्‍ट में लिखा है कि, 'पीओवी (Point of View): दुबई में मार्केटिंग।' इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों को यह मार्केटिंग रणनीति बहुत ही अच्‍छी लगी, लेकिन कई लोगों को ये तरीका बहुत ही घटिया और बकवास लगा।
एक यूजर ने लिखा, 'यह अमानवीय है। मुझे यकीन है कि उसके पैर पागलों की तरह दर्द कर रहे होंगे और जब हमारे पास नियमित डमी हैं तो हमें इसकी क्या ज़रूरत है?' दूसरे ने कहा कि, 'वे सबसे आसान और प्रतिष्ठित काम AI से करवाएंगे और सबसे विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण काम इंसानों से करवाएंगे। क्या यह उल्टा नहीं होना चाहिए?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हर दिन हम खुद को शर्मिंदा करने के नए तरीके खोज लेते हैं।' चौथे ने कहा कि, 'उसने ऐसे कपड़े क्यों पहने थे? अगर उसे वहां रखा गया था, तो कम से कम उसे उचित कपड़े पहनाए जाने चाहिए थे। परिवार और बच्चे आस-पास हैं, यह कोई नाइट क्लब नहीं है।'
बहरहाल, आलोचना के बावजूद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मॉडल को उसके प्रयासों को सराहा। एक यूजर ने कहा कि, 'हर कोई कह रहा है कि यह गुलामी है, अमानवीय, असहज, ब्ला ब्ला, हर किसी की तरह, हम सभी को काम पर अपनी-अपनी असुविधा होती है, हम सभी को कुछ दर्द होता है, चाहे वह पैरों पर हो, हाथों पर हो, जो भी हो, उसे उतना ही भुगतान किया जाता है जितना हमें मिलता है, साथ ही मॉल में सुरक्षा गार्ड के बारे में भी सोचिए, वे भी हर समय खड़े रहते हैं! सभी को परेशान मत करो, हम सभी संघर्ष कर रहे हैं और यही हमें मजबूत बनाता है।' इसके अलावा एक अन्‍य ने कहा कि, 'वह जो चाहे कर सकती है! उसे जज क्यों किया जाए?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited