अंदाज़ अपना-अपना ! स्‍कूटी चलाती महिला के हेलमेट लगाने का तरीका देख चौंक जाएंगे, ये रहा वायरल VIDEO

Viral Video: इस वीडियो में महिला को स्‍कूटी चलाते हुए दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में महिला के हेलमेट पहनने का तरीका साधारण सा दिखता है। बाद में दिखता है कि, ये महिला पैकमैन नामक कार्टून कैरेक्‍टर की तरह हेलमेट लगाए हुए है।

अजीबोगरीब तरह से हेलमेट पहने महिला।

Viral Video: भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना हर यात्री के लिए अन‍िवार्य है। ऐसा ही नियम हेलमेट को लेकर भी है। समय के साथ-साथ अब वाहनसवार राहगीरों में हेलमेट को लेकर एक जागरुकता आई है। मगर कुद लोग ऐसे जुगाड़ ढूंढकर लाते हैं कि उन्‍हें देखने के बाद वे खुद सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्‍तर प्रदेश के कानपुर शहर से सामने आया है। जिसमें स्‍कूटी सवार एक महिला ने अनोखे अंदाज में हेलमेट पहना हुआ है। अब महिला के हेलमेट पहनने का तरीका देख लोग ठहाके लगा रहे हैं क्‍योंकि उनको ये हेलमेट पैकमैन नामक एक कार्टून शो के कैरेक्‍टर की याद दिलाता है।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

up78_vlogs_motovlogs नामक हैंडल से ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में महिला को स्‍कूटी चलाते हुए दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में महिला के हेलमेट पहनने का तरीका साधारण सा दिखता है। बाद में दिखता है कि, ये महिला पैकमैन नामक कार्टून कैरेक्‍टर की तरह हेलमेट लगाए हुए है। (ये सोशल मीडिया यूजर्स के निजी विचार हैं।) दूसरी बाइक से जा रहे शख्‍स ने महिला का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और कैप्‍शन दिया- 'कानपुर आम लोगों के लिए नहीं है।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'जब आप अपनी दिमागी शक्ति का 100% इस्तेमाल करते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'कोई बात नहीं मंजूर, हेलमेट पहनने का यह सही तरीका है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'उसने पैकमैन को खाया है।' चौथे यूजर ने महिला को 'पैकवूमन' बता डाला। वहीं, एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'पूरा भारत ही आम लोगों के लिए नहीं है।'

End Of Feed