VIDEO: मुंबई लोकल में लड़कियों के अश्लील डांस से रेलवे भी परेशान, वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप महिला को मुंबई लोकल ट्रेनों के जनरल और महिला कोचों के अंदर और CMST स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर अश्लीलतापूर्वक नाचते हुए देख सकते हैं, जिससे अन्य यात्री परेशान हो रहे हैं।
Viral Video: इन दिनों मेट्रो से लेकर ट्रेन तक हर पब्लिक व्हीकल में कंटेंट क्रिएटर्स रील्स बनाने में लगे हैं। रील बनाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या अश्लील कंटेंट बनाने वालों की है। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों के नाचने का चलन तेज़ी से बढ़ा है। हाल ही में, मुंबई में चलती लोकल ट्रेन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के अंदर भोजपुरी गानों पर नाचती एक युवती का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पहले से चल रही बहस को हवा मिल गई और इस चिंगारी ने आग लगाने का काम किया। अब कई यूजर्स खुलकर इस तरह की हरकतों का विरोध कर रहे हैं। यहां तक @mumbaimatterz ने X पर वीडियो शेयर किया और GRP मुंबई, DRM मुंबई और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए उनसे ऐसी गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप महिला को मुंबई लोकल ट्रेनों के जनरल और महिला कोचों के अंदर और CMST स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर अश्लीलतापूर्वक नाचते हुए देख सकते हैं, जिससे अन्य यात्री परेशान हो रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''मुंबई में यात्री कभी भी शांति से यात्रा नहीं कर सकते हैं, लोकल लोग, फेरीवाले, भिखारी और अब रील बनाने वाले। अब समय आ गया है कि @grpmumbai @drmmumbaicr @RailMinIndia इस उपद्रव को खत्म करें।'
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो बल्कि इससे पहले कई बार दिल्ली मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो और अन्य सार्वजनिक स्थानों से ऐसे वीडियो आ चुके हैं। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने तो बाकायदा चेतावनी जारी कर अश्लील रील बनाने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही। हालांकि अब ये घटनाएं मुंबई लोकल और मेट्रो में भी आम हो चुकी हैं, जिनकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited