Video: इंसान ने कर दिखाया सबसे बड़ा चमत्कार! पानी में बना डाली 181 KM लंबी सड़क

Viral Video: इस पुल पर गेफिरोफोबिया (Gephyrophobia) से पीड़ित लोगों का सफर करना बैन है। यह हाईवे प्लोरिडा कीज को मैन लैंड से जोड़ता है। पानी पर बना यह हाईवे 113 मील यानि 181.9 किलोमीटर लंबा है।

ओवरसीज हाईवे (ट्विटर)

Viral Video: इंसान ने विज्ञान से ऐसे-ऐसे चमत्कार कर दिखाए हैं, जिन्हें देखकर खुद इंसान भी हैरान रह जाता होगा। सोचकर ही आश्चर्य लगता है कि इंसान ने पानी में 180 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क बना ली है। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अनोखे हाईवे के बारे में, जो अमेरिका में फ्लोरिडा कीज (Florida Keys) द्वीप समूह पर बनाया गया है। यह पानी पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सड़क भी मानी जाती है।एक तरह से आप इसको इंजीनियरिंग का चमत्कार कह सकते हैं।

पानी पर बना 181 किलोमीटर लंबा हाईवे

इस हाईवे की लंबाई आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। इस पुल पर गेफिरोफोबिया (Gephyrophobia) से पीड़ित लोगों का सफर करना बैन है। बता दें कि गेफिरोफोबिया से पीड़ित वह लोग होते हैं, जिन्हें पुलों से डर लगता है। 101 travel bits की रिपोर्ट के मुताबिक, पानी पर बना यह हाईवे 113 मील यानि 181.9 किलोमीटर लंबा है। यह हाईवे प्लोरिडा कीज को मैन लैंड से जोड़ता है। अमेरिका में इस अनोखे हाईवे को यूएस रूट 1 के नाम से जाना जाता है। देखें वीडियो-

End Of Feed