ट्रेन में युवकों ने सितार-तबला से बांधा समा, यूजर्स बोले - कॉन्सर्ट में जाने से अच्छा है ट्रेन की टिकट ही ले लो

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ युवक चलती ट्रेन में सितार और तबले की धुन बजा रहे हैं, जिस पर यूजर्स के काफी अतरंगी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

ट्रेन में सितार और तबला बजाते दिखे युवक (Instagram)

मुख्य बातें
  • ट्रेन में बजाया सितार और तबला
  • सितार-तबले की धुन बजाकर बांधा समा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Sitar Tabla Played in Train: म्यूजिक का शौक रखने वाले आपको कई सारे लोग मिल जाएंगे। कुछ ऐसे भी हैं, जो म्यूजिक सुनने के साथ बजाने का भी शौक रखते हैं। आउटिंग के दौरान कई बार कुछ लोग गिटार बजाते हुए दिख जाते हैं और लोग भी उन्हें सपोर्ट करते हैं। ऐसा करने के लिए कई बार लोग कॉन्सर्ट में जाते हैं लेकिन ऐसा ही कुछ अगर आपको ट्रेन में सफर के दौरान मिल जाए तो मजा ही आ जाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवक दिख रहे हैं, जिनके हाथ तबला और सितार नजर आ रहा है। ट्रेन में सफर कर रहे ये सभी युवक तबला और सितार की मधुर धुन सुना रहे हैं। इनके धुन को सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी कॉन्सर्ट में जाकर पैसे बर्बाद करने से अच्छा है कि हम सभी ट्रेन की यात्रा करें। यहां फ्री में सुंदर और मधुर धुन सुनने को मिलेगी।

ट्रेन में सितार और तबला बजाते दिखे युवक

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही शानदार म्यूजिक है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ट्रेन में भी इतना सुंदर नजारा मिलता है, पहली बार देखा। बता दें, इस वीडियो को 'ridebywire_' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed