Viral Video: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इरादे से 150 मोमबत्ती मुंह में भरकर लगा ली आग, जब तेज होने लगी लपटें तो हुआ कुछ ऐसा
Viral Video: इससे पहले अमेरिका के ही गैरेट जेम्स के पास यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 105 मोमबत्तियों को अपने मुंह में ठूंसकर उसमें आग लगाई थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब मिस्टर रश ने 150 मोमबत्तियों के साथ तोड़ दिया है।
अजब गजब रिकॉर्ड (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)
मुख्य बातें
- हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
- शख्स ने 150 मोमबत्तियों के सात बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- मोमबत्तियों को मुंह में भरकर लगा ली आग
वViral Video: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। अब अमेरिका के रहने वाले इस शख्स को ही देख लीजिए। इस शख्स को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ऐसी सनक सवार हुई कि शख्स ने अपने मुंह में 150 मोमबत्तियां ठूंस लीं और फिर उनमें आग लगा ली। शख्स ने इन 150 मोमबत्तियों को अपने मुंह से 30 सेकेंड तक पकड़कर रखा। इसके बाद शख्स का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। हालांकि ऐसा करते समय शख्स की हालत पूरी तरह खराब हो गई।संबंधित खबरें
150 मोमबत्तियां मुंह में भरकर लगा ली आगसंबंधित खबरें
शख्स का एक वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिलता है। शख्स का नाम डेविड रश ऑफ इधाहो ( David Rush of Idaho) है। डेविड ने पहले ही साइंस, टेकनॉलजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमैटिक्स (STEM) को बढ़ावा देने वाले 250 रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब शख्स ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका के ही गैरेट जेम्स के पास यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 105 मोमबत्तियों को अपने मुंह में ठूंसकर उसमें आग लगाई थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब मिस्टर रश ने 150 मोमबत्तियों के साथ तोड़ दिया है। देखें वीडियो- संबंधित खबरें
रश ने बताया कि उन्होंने दिसंबर महीने में यही रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी, लेकिन तब वह फेल हो गए थे। उन्होंने बताया कि तब उनके मुंह से कुछ मोमबत्तियां नीचे गिर गई थीं। रश ने बताया कि रिकॉर्ड बनाना इतना आसान नहीं था। 150 मोमबत्तियों का वजन बहुत ज्यादा था और उनके मुंह में 10 मिनट से लार आ रही थी। इससे मोमबत्तियां उनके मुंह से फिसल कर गिर रही थीं। सिर्फ 5 सेकेंड ही हुए थे और जब उन्हें महसूस हुआ कि मोमबत्तियां गिर जाएंगी तो उन्होंने अपने दांत से जोर से मोमबत्तियों को पकड़ लिया।संबंधित खबरें
बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रश ने बताया कि आंखों का प्रोटेक्शन पहनने के बाद भी उन्हें यह करने के दौरान जहरीले धुंए से निपटना पड़ा। इसके साथ ही मुंह से निकल रही लार से भी उन्हें निपटना पड़ा। रश ने अपने यूट्यूब चैनल से इसका वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश अपने मुंह में मोमबत्तियां रखते समय उन्हें गिनते हैं। इसके बाद उनका एक साथी इसमें आग लगा देता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'यह रिकॉर्ड आग है।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited