अजब है भाई! 100 रुपये में पर्स खरीदकर 6 लाख में ऑनलाइन बेच दिया, रातों रात लखपति हो गई महिला

Ajab Gajab News: अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने किसी सेल से मात्र 100 रुपये में एक पर्स खरीदा था। बाद में महिला को पता चला कि वह पर्स पुराने दुर्लभ कपड़े से बना है। इसके बाद महिला ने उस पर्स को ऑनलाइन ऑक्शन में रख दिया।

100 का पर्स 6 लाख में बेचा (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • महिला की पलटी किस्मत
  • मात्र 100 रुपये में खरीदा पर्स
  • बेच दिया 6 लाख रुपये में

Ajab Gajab News: अक्सर जब किसी शोरूम में पुराने सामानों की सेल लगती है, तो वहां ग्राहकों का जमावड़ा लग जाता है। सेल में सामान सस्ते मिलते हैं, इस कारण लोग कई बार जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लेते हैं। एक महिला इसी तरह सेल से एक पुराना पर्स मात्र 100 रुपये में लेकर आई। इसके बाद महिला ने उसी पर्स को 6 लाख रुपये में ऑनलाइन बेच दिया। यह मामला सामने आने के बाद लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। महिला ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी।

संबंधित खबरें

महिला ने बताया कि उसने मात्र 100 रुपये में एक पर्स खरीदा था और उसे ऑनलाइन 6 लाख रुपये में बेच दिया। महिला के इस पर्स के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक दिखे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली चैंडलर लेसेन वेस्ट नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह बताती नजर आ रही हैं कि उन्होंने एक पुराने स्टोर से मात्र 100 रुपये में एक पर्स खरीदा था।

संबंधित खबरें

प्राचीन दुर्लभ कपड़े से बना था पर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed