OMG: बिरयानी भी हुई कोहली की दीवानी! विराट ने बनाए थे 88 रन अब ये दुकान दे रहा 88 परसेंट डिस्काउंट

यूपी के एक बिरयानी विक्रेता ने गुरुवार को अपने दुकान पर 88 प्रतिशत की भारी छूट दी थी। लेकिन जब आप इसके पीछे का कारण जानेंगे तो आप चौंक जाएंगे। तो आइए जानते हैं..

Image Credit - Social Media

Discount on Biryani on Kohli 88: हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था। इस मैच विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे। उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग से प्रभावित होकर एक बिरयानी बेचने वाले दुकानदार ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिससे उसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कोहली के 88 रन बनाने पर दुकानदार ने बिरयानी पर 88 प्रतिशत की छूट दे दी।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर में स्थित इस बिरयानी दुकान के मालिक मोहम्मद दानिश रिज़वान भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का काफी बड़े वाले फैन हैं। ऐसे में गुरुवार को उन्होंने अपनी दुकान में एक बैनर लगवाया, जिस पर लिखा हुआ था कि 'मकबुल बिरयानी का विराट कोहली फैन ऑफर'- विराज कोहली द्वारा जितने रन बनाए जाएंगे, उतने प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके बाद उसकी दुकान पर ग्राहकों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

बिरयानी पर मिली 88 प्रतिशत की भारी छूट

अमूमन रिजवान 60 रुपये की बिरयानी बेचता है, जिसे उसे ऑफर लगाने के बाद महज 7 रुपये में बेचनी पड़ी। इसके अलावा उसका कहना था कि इस समय चल रहे विश्व कप मैच के दौरान किसी भी टीम के खिलाफ खेलने पर सभी भारतीय मैचों के लिए इसी तरह की बंपर छूट जारी रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि अगर विराट दोहरा शतक लगाएंगे तो वह ग्राहकों को दो प्लेट बिरयानी खिलाएंगे। इसके लिए ग्राहक पहले से ही आवेदन कर रहे हैं।

End Of Feed