प्लैटफॉर्म से पटरी पर गिरा बच्चा और सामने थी ट्रेन, फिर जो हुआ उसका VIDEO शेयर कर बोले VVS Laxman- जांबाज को...
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2021 का है। 17 अप्रैल को Vangani Railway Station के प्लैटफॉर्म नंबर दो पर एक बच्चा अपनी नेत्रहीन मां के साथ जा रहा था, तभी वे लोग रास्ते से भटकते हुए प्लैटफॉर्म से नीचे जा गिरा और पटरी वाले हिस्से में पहुंच गया।
रेल प्लैटफॉर्म से नीचे पटरियों पर गिरे एक मासूम को बचाने की जांबाजी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल क्लिप को देखने के बाद जहां आम लोग युवक की बहादुरी को सलाम करने लगे, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने भी उस शख्स की तारीफ की।
टि्वटर पर घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए मंगलवार (21 मार्च, 2023) को उन्होंने शेल्के की तारीफ में लिखा- अपनी जान जोखिम में डालकर नेत्रहीन मां के छह साल के बच्चे की जान बचाने वाले मयूर शेल्के को कोटि-कोटि नमन। रेलवे ने मयूर के लिए नकद पुरस्कार का ऐलान किया, जिसका आधा हिस्सा उन्होंने बच्चे की शिक्षा के लिए दान कर दिया। मयूर के मूल्यों पर मुझे गर्व है।
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2021 का है। 17 अप्रैल को Vangani Railway Station के प्लैटफॉर्म नंबर दो पर एक बच्चा अपनी नेत्रहीन मां के साथ जा रहा था, तभी वे लोग रास्ते से भटकते हुए प्लैटफॉर्म से नीचे जा गिरा और पटरी वाले हिस्से में पहुंच गया।
सबसे अधिक हैरत की बात यह रही कि वह ऐसे वक्त पर पटरियों पर गिरा था, जब उस पर ट्रेन आ रही थी। हालांकि, इस दौरान मुंबई डिविजनके पॉइंट्समैन मयूर शेल्के की नजर उस बच्चे पर गई और फटाफट वह उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे।
अच्छी बात यह रही कि उन्होंने ट्रेन के वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे को सही सलामत बचाकर प्लैटफॉर्म पर पहुंचा दिया था। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज तब सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी किया गया था, जबकि बड़े स्तर पर मयूर की जांबाजी की तारीफ हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
सरदार जी ने अकेले ही उठाकर साइड में रख दी कार, हैरान कर देगा ये VIRAL VIDEO
खुद की शादी में दुल्हन ने किया ऐसा धांसू डांस, देखकर बाराती भी चुपचाप खड़े रहे, देखिए VIDEO
Viral Video: दस रुपये के चक्कर में खुद को लुटवा बैठीं आंटी, हैरान कर देगा ये जबरस्त नजारा
Optical Illusion: तस्वीर में दूसरा बालक नहीं ढूंढ पा रहा कोई, अगर दम है तो आप ढूंढ निकालें
Viral Video: आग के गोले में तब्दील हुआ सड़क पर दौड़ता ट्रक, नजारा देख पब्लिक के उड़े होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited