Watch Video: अनंत-राधिका की सगाई में आया खास मेहमान, ईशा ने बताया रिंग बियरर
Anant Ambani -Radhika Merchant Engagement: जब सगाई समारोह हो रहा था उस समय अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की खास अनाउसमेंट ने सबको चकित कर दिया। जब उन्हें रिंग बियरर (सगाई की अंगूठी पहुंचाने वाला) कहकर एक खास मेहमान से सबको रूबरू कराया।
Anant Ambani -Radhika Merchant Engagement: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में एक खास मेहमान ने रिंग पहुंचाया। जिसको लेकर सोशल मीडिया मेें जोरों से चर्चा है। असल में जब सगाई समारोह हो रहा था उस समय अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की खास अनाउसमेंट ने सबको चकित कर दिया। जब उन्हें रिंग बियरर (सगाई की अंगूठी पहुंचाने वाला) कहकर एक खास मेहमान से सबको रूबरू कराया।
असल में ईशा जिस रिंग बियरर की बात कर रही थीं, वह उनके पेट डॉग है। जो अनंत अंबानी का भी फेवरेट हैं। और इसीलिए खास मौके पर अंबानी परिवार ने रिंग लाने की जिम्मेदारी डॉग को सौंपी थी। अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से सगाई को किया है। इस सगाई समारोह में देश के सभी क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
पूरा समारोह मुकेश अंबानी के आधिकारिक निवास पर किया गया था। जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्त मौजूद थे। परिवार ने पुरानी परंपरा गोलधना और चुनरी विधि को निभाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited