Watch Video: अनंत-राधिका की सगाई में आया खास मेहमान, ईशा ने बताया रिंग बियरर

Anant Ambani -Radhika Merchant Engagement: जब सगाई समारोह हो रहा था उस समय अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की खास अनाउसमेंट ने सबको चकित कर दिया। जब उन्हें रिंग बियरर (सगाई की अंगूठी पहुंचाने वाला) कहकर एक खास मेहमान से सबको रूबरू कराया।

Anant Ambani -Radhika Merchant Engagement: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में एक खास मेहमान ने रिंग पहुंचाया। जिसको लेकर सोशल मीडिया मेें जोरों से चर्चा है। असल में जब सगाई समारोह हो रहा था उस समय अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी की खास अनाउसमेंट ने सबको चकित कर दिया। जब उन्हें रिंग बियरर (सगाई की अंगूठी पहुंचाने वाला) कहकर एक खास मेहमान से सबको रूबरू कराया।

असल में ईशा जिस रिंग बियरर की बात कर रही थीं, वह उनके पेट डॉग है। जो अनंत अंबानी का भी फेवरेट हैं। और इसीलिए खास मौके पर अंबानी परिवार ने रिंग लाने की जिम्मेदारी डॉग को सौंपी थी। अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से सगाई को किया है। इस सगाई समारोह में देश के सभी क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।

पूरा समारोह मुकेश अंबानी के आधिकारिक निवास पर किया गया था। जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्त मौजूद थे। परिवार ने पुरानी परंपरा गोलधना और चुनरी विधि को निभाया।

End Of Feed