Watch: दुनिया की कोई भी ताकत मां से उसके बच्चों को नहीं छीन सकती, देखिए यह खौफनाक वीडियो
Mother Viral Video: देखा जा सकता है कि कठफोड़वा जब दाना लेकर अपने बच्चों के पास पहुंचती है तो पहले से ही वहां एक खूंखार सांप मौजूद होता है। वह कठफोड़वा के बिल में घुसकर उसके बच्चों को अपना निवाला बनाने की कोशिश करता है। इसके बाद कठफोड़वा सांप पर हमला कर देती है।
सांप ने किया हमला (ट्विटर)
मुख्य बातें
- हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
- कठफोड़वा मां का वीडियो आया सामने
- बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ती है मां
Mother Viral Video: मां (Mother) अपने बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार करती है फिर चाहे वह इंसान की मां हो या किसी जीव-जन्तु की। अपने बच्चे को मुसीबत में देखकर वह अपनी जान कुर्बान करने को भी तैयार रहती है। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक कठफोड़वा (Woodpecker) अपने बच्चों की जान बचाने के लिए खूंखार सांप (Dangerous Snake) से भिड़ती नजर आ रही है। आप देख सकते हैं कि इस दौरान उसकी दो बार जान जाते-जाते बचती है।
वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
अपनी जान की परवाह किए बिना कठफोड़वा सांप से भिड़ जाती है और अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करती है। वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुसांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कुछ समय पहले शेयर किया था। वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप देख सकते हैं कि कठफोड़वा जब दाना लेकर अपने बच्चों के पास पहुंचती है तो वहां पहले से ही एक सांप मौजूद होता है। वह कठफोड़वा के बिल में घुसा होता है और उसके बच्चों को अपना निवाला बनाने की कोशिश करता है। देखें वीडियो-
जैसे ही कठफोड़वा वहां पहुंचती है, अपने चोंच से सांप पर हमला कर देती है। करीब 10 फुट लंबे जहरीले सांप से वह तनिक भी नहीं डरती और उस पर लगातार वार करती रहती है। इस दौरान कठफोड़वा दो बार मरते-मरते बचती है, फिर भी अपने बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास करती है। वीडियो शेयर करते हुए IFS अधिकारी ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया की कोई भी ताकत मां के प्यार का मुकाबला नहीं कर सकती। एक कठफोड़वा सांप से अपने बच्चों को बचाने की कोशिश कर रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited