Barabanki Viral Video: डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में भिड गए बाराती, देखते ही देखते चलने लगे ईंट-पत्थर

सोशल मीडिया पर बारातियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे पर डांस को लेकर दो पक्ष आपस में ही भीड़ गए, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

Barabanki Viral Video

बाराबंकी वायरल वीडियो (Image Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • एक ही घर में दो बाराती
  • डीजे पर डांस को लेकर आपस में भीड़े
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Barabanki Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही है, जो आपस में लड़ाई कर रहे हैं। दरअसल, ये लड़ाई डीजे पर डांस करने को लेकर हुई। इस दौरान लड़ाई में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर भी चली। अब आपको बताते हैं, इस मामला के बारे में..। दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो बाराबंकी का है, जिसे देखने के बाद आप भी दहल उठेंगे।

ये भी पढ़ें - Dance Video: मां-बेटे की जोड़ी ने मचाया ऐसा धमाल, फ्लोर पर अपने डांस से लगा दी आग, नजारा देख झूम उठेंगे

मामला कुछ यूं है कि एक ही परिवार के दो बेटियों की शादी थी, ऐसे में दो तरफ से बाराती भी आए थे। बारात में डीजे की व्यवस्था की गई थी, जहां डांस को लेकर दोनों पक्ष आपस में बहस कर लेते हैं। लेकिन देखते-देखते कब बात झगड़े तक पहुंच जाती है, पता ही नहीं चलता। ऐसे में ये मामला इतना बढ़ जाता है कि बात पुलिस तक पहुंच जाती है और फिर क्या ये लड़ाई सुलझाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ता है, जिसके बाद मामला शांत हो जाता है। ये लड़ाई इतनी भयानक थी कि इसे आधा दर्जन लोग चोटिल भी हो गए।

मारपीट में चले ईंट-पत्थर

अब किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो शूट कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया। अब ऐसे में ये वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें, मामले में काफी लोग घायल भी हुए, जिनका अस्पताल में इलाज भी कराया जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर '@manishkharya1' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited