शादी में दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री देख हैरत में पड़ गए बाराती, वायरल Video पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
Wedding Video: इंस्टाग्राम यूजर 'विग्नेश वरन' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक स्टेज दिख रहा है। इसमें डांसर 'सफ़ेद परी ड्रेस' पहने हुए है। कुछ डांसर लाल रंग के बड़े-बड़े हार्ट पकड़े हुए थे। स्टेज के बीच में एक विशाल गुलाबी गुब्बारा था, जिसे सफ़ेद धनुष से सजाया गया था।
कपल की एंट्री।
Wedding Video: देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों खूब शादियां हो रही हैं। शादी के इस मौसम में सोशल मीडिया के लिए भी पर्याप्त मसाला मिल रहा है। शादियों से जुड़ा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्राय: शादियों के वीडियो में भव्य दुल्हन की एंट्री से लेकर बेहतरीन तरीके से कपल के डांस तक कुछ नया दिखाया जाता है। मगर इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में पुरानी परंपराएं पीछे छूटती हुई दिखाई दीं। इसमें कपल की ऐसी एंट्री दिखाई गई जिसे देख आप हतप्रभ रह जाएंगे।
इंस्टाग्राम यूजर 'विग्नेश वरन' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक स्टेज दिख रहा है। इसमें डांसर 'सफ़ेद परी ड्रेस' पहने हुए है। कुछ डांसर लाल रंग के बड़े-बड़े हार्ट पकड़े हुए थे। स्टेज के बीच में एक विशाल गुलाबी गुब्बारा था, जिसे सफ़ेद धनुष से सजाया गया था। इसके बाद जो हुआ वह एक अविस्मरणीय नज़ारा था। गुब्बारे के फटने पर एक धमाकेदार धमाका हुआ, जिसमें दूल्हा और दुल्हन उसके अंदर खड़े दिखाई दिए, दोनों अपने हाथों से दिल के आकार के इशारे कर रहे थे। पलक झपकते ही ये एंट्री खत्म हो गई मगर इसने लोगों को प्रभावित कर लिया।
गौरतलब है कि, वीडियो में कार्यक्रम की तारीख से लेकर जगह तक कुछ भी नहीं दिखाया गया। मगर इसके बाद भी इंस्टाग्राम पर इसे 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया। जैसे-जैसे वीडियो फैला, इंटरनेट के हर कोने से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने दुल्हन की एंट्री को मज़ेदार पाया, और उपयोगकर्ताओं ने हल्के-फुल्के चुटकुले भी बनाए।
वीडियो पर लोगों ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा कि, 'कृपया शादियों को शादी की तरह ही लें, न कि टैलेंट शो की तरह।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'बेबी शॉवर के लिए, आप कंडोम के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं।' तीसरे ने कहा कि, 'वे वास्तव में गुब्बारे के अंदर कहां थे? भगवान, मैं हंसना बंद नहीं कर सकता।' वहीं, कई लोगों ने कपन की तारीफ भी की। एक यूजर ने कहा कि, 'साल की सबसे अच्छी शादी!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited