OMG: छात्र ने अनोखे अंदाज में लिखी शादी की परिभाषा, पढ़कर लोगों के तोते उड़ गए, फोटो वायरल

Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्र ने अनोखे अंदाज में शादी की परिभाषा लिखी। जवाब देखकर हर कोई हैरान रह गया।

छात्र का अनोखा जवाब

मुख्य बातें
  • अनोखे अंदाज में छात्र ने लिखी शादी की परिभाषा
  • जवाब देखकर टीचर भी रह गए हैरान
  • सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Funny Viral Photo: सोशल मीडिया पर कब, कौन सा मामला वायरल (Viral Photo) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी-ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर ना केवल आप दंग रह जाएंगे बल्कि जमकर ठहाके भी लगाएंगे। क्योंकि, एक छात्र ने शादी की ऐसी परिभाषा लिखी जिसे पढ़कर टीचर के भी होश उड़ गए। आलम ये है कि छात्र का आंसर सीट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, सोशल स्टडीज परीक्षा के दौरान टीचर ने छात्र से शादी की परिभाषा (Weird Definition of Marriage) लिखने के लिए कहा। प्रश्न कुल 10 अंकों का था। लेकिन, एक छात्र ने शादी की ऐसी परिभाषा लिखी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। छात्र का जवाब पढ़कर साफ पता चलता है कि उसे शादी का मतलब पता नहीं है। लिहाजा, उसने अजीबोगरीब अंदाज में शादी की परिभाषा लिख दी। छात्र ने लिखा, 'शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि अब तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको दोबारा नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे। लड़की उस आदमी से मिलती है जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं। अब तुम एक बड़े हो गए हो'। परिणाम ये हुआ कि छात्र को 10 में से जीरो नंबर मिले। इतना ही नहीं टीचर ने उत्तर पुस्तिका में बेवकूफ भी लिख दिया। देखें पोस्ट...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed