VIDEO: हद है ! दुकानदार ने इस नमकीन सब्जी संग परोस दी जलेबी, देखकर गुस्‍साए नेटिजन्स को आई उल्टी

Weird Food Combination Video : ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर foodie_tshr अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, दुकानदार पहले पत्‍तल लेता है और उसमें जलेबी रखता है। इसके बाद वो इस जलेबी का सत्यानाश करना शुरू करता है।

​   weird food combination viral video, jalebi served with vegetable, weird food video, viral news in hindi, trending news​

जलेबी और आलू की सब्‍जी का कॉम्बिनेशन। (वीडियो ग्रैब)

Weird Food Combination Video : दुनिया में जब भी सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई की बात होती है तो जलेबी का नाम भारतीयों की जुबां पर सबसे पहले आता है। खासकर उत्‍तर भारत में लोग तो जलेबी के इतने दीवाने हैं कि वे सुबह नाश्ते में कचौड़ी-सब्‍जी के बाद से ही इसका लुत्‍फ उठाना शुरू कर देते हैं। रसभरी जलेबी का स्‍वाद और क्रिस्‍प जैसे ही लोगों के मुंह को लगता है तो उनसे रहा नहीं जाता। लेकिन जरा सोचिए कि दूध, दही और रबड़ी के साथ खाने वाली जलेबी अगर आपको आलू की रसेदार सब्‍जी में मिलाकर कोई खाने के लि दे, तो क्‍या आप खाएंगे ? जी हां, ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार पत्‍ते में जलेबी रखकर उसे आलू की रसेदार सब्‍जी के साथ परोस रहा है।

क्‍या है वीडियो में

ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर foodie_tshr अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, दुकानदार पहले पत्‍तल लेता है और उसमें जलेबी रखता है। इसके बाद वो इस जलेबी का सत्यानाश करना शुरू करता है। वो उसमें पहले आलू की सब्‍जी डालता है, फिर हरी चटनी और लाल चटनी से रसभरी मीठी जलेबी को नहलाता है। इसके बाद उसमें खट्टा रायता मिलाकर ग्राहक को दे देता है। इस वीडियो के अंत में एक मीम को अटैच किया गया है जिसमें एक बच्‍ची खाने के बाद उल्‍टी करती हुई दिख रही है।

यूजर्स ने किया रिप्‍लाई

इस वीडियो को कैप्‍शन देते हुए बताया है कि, ये डिश वृंदावन में काफी फेमस है। वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने रिप्‍लाई कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'कृष्‍ण भगवान देख रहे हो, पाप चरम पर है।' एक अन्‍य यूजर ने गुस्‍साते हुए लिखा है कि, 'सोशल मीडिया पर होने वाली दूसरी सबसे बुरी चीज़ फ़ूड ब्लॉगर हैं। मैं वृंदावन से हूं और जलेबी-सब्जी का यह मिश्रण वहाँ बहुत प्रसिद्ध नहीं है, बात बस इतनी है कि कुछ लोग इसे इसी तरह खाना पसंद करते हैं। वहीं, एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि 'अब समझ आया दो फेवरेट चीजें साथ में कभी अच्‍छी नहीं लग सकतीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited