VIDEO: हद है ! दुकानदार ने इस नमकीन सब्जी संग परोस दी जलेबी, देखकर गुस्‍साए नेटिजन्स को आई उल्टी

Weird Food Combination Video : ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर foodie_tshr अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, दुकानदार पहले पत्‍तल लेता है और उसमें जलेबी रखता है। इसके बाद वो इस जलेबी का सत्यानाश करना शुरू करता है।

जलेबी और आलू की सब्‍जी का कॉम्बिनेशन। (वीडियो ग्रैब)

Weird Food Combination Video : दुनिया में जब भी सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई की बात होती है तो जलेबी का नाम भारतीयों की जुबां पर सबसे पहले आता है। खासकर उत्‍तर भारत में लोग तो जलेबी के इतने दीवाने हैं कि वे सुबह नाश्ते में कचौड़ी-सब्‍जी के बाद से ही इसका लुत्‍फ उठाना शुरू कर देते हैं। रसभरी जलेबी का स्‍वाद और क्रिस्‍प जैसे ही लोगों के मुंह को लगता है तो उनसे रहा नहीं जाता। लेकिन जरा सोचिए कि दूध, दही और रबड़ी के साथ खाने वाली जलेबी अगर आपको आलू की रसेदार सब्‍जी में मिलाकर कोई खाने के लि दे, तो क्‍या आप खाएंगे ? जी हां, ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार पत्‍ते में जलेबी रखकर उसे आलू की रसेदार सब्‍जी के साथ परोस रहा है।

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर foodie_tshr अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, दुकानदार पहले पत्‍तल लेता है और उसमें जलेबी रखता है। इसके बाद वो इस जलेबी का सत्यानाश करना शुरू करता है। वो उसमें पहले आलू की सब्‍जी डालता है, फिर हरी चटनी और लाल चटनी से रसभरी मीठी जलेबी को नहलाता है। इसके बाद उसमें खट्टा रायता मिलाकर ग्राहक को दे देता है। इस वीडियो के अंत में एक मीम को अटैच किया गया है जिसमें एक बच्‍ची खाने के बाद उल्‍टी करती हुई दिख रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed