Weird Job: करना होगा अंगूर खिलाने का काम, मिलेगी मोटी सैलरी, यहांं करें अप्लाई
Ajab Gajab Job: लंदन के रेस्टोरेंट ने Grape Feeder की नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला है। इसका मतलब यह हुआ है कि नौकरी के लिए अप्वाइंट होने के बाद अभ्यर्थी को रेस्टोरेंंट के कस्टमर को अपने हाथ से अंगूर खिलाना होगा। इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के हाथ बेहद ही खूबसूरत होने चाहिए।
अंगूर खिलाने की नौकरी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मुख्य बातें
- रेस्टोरेंट ने निकाली अजीबोगरीब नौकरी
- कस्टमर को हाथ से खिलाना होगा अंगूर
- लंदन के रेस्टोरेंट की दुनियाभर में हो रही चर्चा
Ajab Gajab Job: आपने बहुत सारे अजीबोगरीब काम के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी सुना है कि लोगों को अंगूर खिलाने की भी एक नौकरी है। जिसके बदले कर्मचारी को मोटी सैलरी भी मिलेगी। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक रेस्टोरेंट ने अजीबोगरीब नौकरी निकाली है। इस नौकरी के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है। लंदन के रेस्टोरेंट ने Grape Feeder की नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला है। इसका मतलब यह हुआ है कि नौकरी के लिए अप्वाइंट होने के बाद अभ्यर्थी को रेस्टोरेंंट के कस्टमर को अपने हाथ से अंगूर खिलाना होगा।
आपको लग रहा होगा कि यह तो बहुत आसान नौकरी है और आसानी से मिल भी जाएगी तो रुकिए जरा। आपको बता दें कि इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के हाथ बेहद ही खूबसूरत होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि उसे ग्रीक और लैटिन कल्चर की जानकारी हो। दरअसल, लंदन के इस रेस्टोरेंट की पहचान हाई-एंड रेस्टोरेंट के तौर पर होती है।
कस्टमर को शाही फील देने के लिए निकाली ऐसी नौकरी
इस रेस्टोरेंट का नाम Bacchanalia है। यह रोमन साम्राज्य के जमाने में एक फेस्टिवल का नाम था। इस फेस्टिवल के दौरान लोग शराब पीकर धुत हो जाते थे। Bacchanalia फेस्टिवल में उस जमाने की सबसे बेहतरीन पार्टियां हुआ करती थीं। अब रेस्टोरेंट के मालिक और अरबपति रिचर्ड केरिंग ने अपने कस्टमर्स को शाही फील देने के लिए यह वैकेंसी निकाली है। जिससे उनके कस्टमर को उनके Bacchanalia रेस्टोरेंट में शाही फील आए। वह अपना रेस्टोरेंट मेयफेयर में खोलने जा रहे हैं। रेस्टोरेंट ने ब्रिटिश अखबार ‘संडे टाइम्स’ में नौकरी का एड निकाला है। इस एड में आप शानो-शौकत देख सकते हैं। टेक्स्ट को सोने के रंग के बैकग्राउंड में लिखा गया है। इसमें रोमन मूर्ति भी नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स दूसरे को अंगूर खिलाता दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited