Video: पहले लगा इस एयर होस्टेस से खूबसूरत कोई नहीं, मगर जैसे ही मेकअप हटा सबको डरा दिया

Funny Video: सामने आए वीडियो की शुरुआत में एयर होस्टेस नजर आती है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। मगर जैसे ही उसने मेकअप हटाया देखकर कोई भी डर जाएगा।

वीडियो के पहले फ्रेम में देखिए कितनी खूबसूरत है एयर होस्टेस। मगर दूसरे फ्रेम ने डरा दिया। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • पहले लगा इस एयर होस्टेस से खूबसूरत कोई नहीं
  • मगर जैसे ही मेकअप हटा सबको डरा दिया
  • आते ही वायरल हुआ वीडियो

Funny Video: सोशल मीडिया की दुनिया एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियोज देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि आते ही छा जाते हैं। मगर कुछ वीडियोज लंबे समय तक छाए रहते हैं और लोगों को भी खूब हंसाते हैं। अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है। वीडियो एयर होस्टेस से जुड़ा है, जिसकी खूबसूरती देखकर कोई भी फिदा हो जाएगा। मगर जैसे ही लड़की ने अपना मेकअप निकाला, कोई भी डर जाएगा। हालांकि सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है। वीडियो इतना मजेदार भी है कि हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

शुरू में देखते ही बनती है खूबसूरती

संबंधित खबरें

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि एयर होस्टेस घर लौटी है। इसमें उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। मानो उससे खूबसूरत कोई और नहीं होगा। फ्रेम में देखेंगे कि एयर होस्टेस मिरर के सामने खड़ी है और चेहरे पर लगा मेकअप निकाल रही है। वो सबसे पहले अपनी नाक पर लगा मेकअप निकालती है। इसमें देखेंगे कि नाक की शेप सही करने के लिए उसने मेकअप की अच्छी खासी लेयर चढ़ाई है। एयर होस्टेस ने उसे पूरी तरह निकाल दिया। इससे उसकी खूबसूरती थोड़ी कम होती है। फ्रेम में आगे देखेंगे कि लड़की ने अब अपनी नकली आईलिड निकाल दी। इससे उसकी खूबसूरती थोड़ी और कम होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed