Kishore Kumar की सुरीली आवाज में सुनें 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं करता हूं..', AI की कलाकारी देख यूजर्स हुए दीवाने
Kishore Kumar Voice in AI: दिग्गज गायक किशोर कुमार आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसी बीच AI ने धोनी फिल्म के गाने को रीक्रिएट किया जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
किशोर कुमार की आवाज में AI ने गाने को किया रीक्रिएट।
Kishore Kumar Voice in AI: फेमस सिंगर किशोर कुमार की सुरीली आवाज को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनके गानों की धुन को आजकल के सिंगर फॉलो करते हैं। AI की प्रगति के दौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें धोनी फिल्म के 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं..करता हूं' गाने को किशोर कुमार की वॉइस में प्रेजेंट किया गया है। ये वीडियो देखने और सुनने में इतना ज्यादा रियलस्टिक लग रहा है कि यूजर्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले हाल ही में AI की आवाज में लता मंगेश्कर की आवाज में 'अगर तुम साथ हो' सॉन्ग बनाया गया था।
किशोर कुमार ने गाया 'कौन तुझे यूं..'
लोकप्रिया गायक किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया गया गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं..करता हूं' इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @4thwhitedigital नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें किशोर कुमार लिपसिंक करते हुए दिख रहे हैं, हालांकि उनका वीडियो किसी दूसरे गाने का है जिसे केवल बैकग्राउंडर के तौर पर लिया गया है। वीडियो के बीच में अमिताभ बच्चन की फुटेज और वीडियो क्रिएटर्स की फुटेज भी डाली गई हैं।
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
AI द्वारा बनाया गया किशोर कुमार का ये वीडियो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है,लोगों ने इसे लाइक करने के बाद तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि, 'AI का जन्म ही इसलिए हुआ था।' दूसरे ने तारीफ करते हुए पूछा कि, 'ये गाना पांच घंटे जितना लंबा क्यों नहीं है।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'यहां तक कि AI भी किशोर कुमार की आवाज को कॉपी नहीं कर पाया।' इस वीडियो की तारीफ करते हुए लोगों ने AI ऐसे क्रिएशन के लिए कारगर और उपयोगी बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
शिकार पर निकली थी शेरनी मगर मिल गई लकड़बग्घों की फौज, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा
सिक्योरिटी गार्ड के सामने कर दी लूट, मगर वो आराम से कॉफी पीता रहा, वायरल हुआ गजब VIDEO
Brain Test: आलू की भीड़ में कहां छिपकर बैठी है शालू, ढूंढने वाले को मान लेंगे सुपर जीनियस
बच्चे ने भिखारी के साथ ही कर दिया प्रैंक, पता चला तो सोच में डूब में गए बाबाजी, देखिए मजेदार VIDEO
Mahakumbh में अपनी लापता सास के लिए रोती महिला का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देगा ये Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited