Kishore Kumar की सुरीली आवाज में सुनें 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा जैसे मैं करता हूं..', AI की कलाकारी देख यूजर्स हुए दीवाने

Kishore Kumar Voice in AI: दिग्‍गज गायक किशोर कुमार आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसी बीच AI ने धोनी फिल्‍म के गाने को रीक्रिएट किया जो कि सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्‍यादा पसंद आ रहा है।

किशोर कुमार की आवाज में AI ने गाने को किया रीक्रिएट।

Kishore Kumar Voice in AI: फेमस सिंगर किशोर कुमार की सुरीली आवाज को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनके गानों की धुन को आजकल के सिंगर फॉलो करते हैं। AI की प्रगति के दौर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें धोनी फिल्‍म के 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा जैसे मैं..करता हूं' गाने को किशोर कुमार की वॉइस में प्रेजेंट किया गया है। ये वीडियो देखने और सुनने में इतना ज्‍यादा रियलस्टिक लग रहा है कि यूजर्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले हाल ही में AI की आवाज में लता मंगेश्‍कर की आवाज में 'अगर तुम साथ हो' सॉन्‍ग बनाया गया था।

संबंधित खबरें

किशोर कुमार ने गाया 'कौन तुझे यूं..'

संबंधित खबरें

लोकप्रिया गायक किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया गया गाना 'कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा जैसे मैं..करता हूं' इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @4thwhitedigital नामक अकाउंट से इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें किशोर कुमार लिपसिंक करते हुए दिख रहे हैं, हालांकि उनका वीडियो किसी दूसरे गाने का है जिसे केवल बैकग्राउंडर के तौर पर लिया गया है। वीडियो के बीच में अमिताभ बच्‍चन की फुटेज और वीडियो क्रिएटर्स की फुटेज भी डाली गई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed