Ajab Gajab: क्या होता है ड्राई प्रमोशन, आखिर क्यों इंटरनेट पर हो रही इतनी चर्चा, जान लीजिए इसका मतलब

इंटरनेट पर दो शब्द को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है, जिसे ड्राई प्रमोशन कहा जा रहा है। लेकिन क्या आप जानके हैं कि इन शब्दों का असली मतलब क्या है। जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल..

ड्राई प्रमोशन और इसका मतलब (iStock)

मुख्य बातें
  • ड्राई प्रमोशन क्या है
  • ड्राई प्रमोशन का क्या मतलब है
  • इंटरनेट पर क्यों वायरल हो रहा

What Is Dry Promotion: ऑफिस की चकाचौंध में हर कोई काम करना चाहता है। अपने आपको दूसरे से बेहतर दिखाना और नंबर वन आना हर कोई चाहता है। ऐसे में कई बार कुछ लोग बेहतर काम करके अपने बॉस की नजरों में अच्छा बनने की कोशिश करते हैं। इसके पीछे का कारण सिर्फ एक है और वो है प्रमोशन और अच्छी सैलरी। काफी लोगों को इसका फल भी मिलता है और उनकी सैलरी बढ़ जाती है और कुछ को प्रमोशन भी मिल जाता है।

आपने प्रमोशन के बारे में काफी सुन लिया और जान भी लिया। लेकिन क्या आप ड्राई प्रमोशन के बारे में जानते हैं? इन दिनों सोशल मीडिया पर ड्राई प्रमोशन काफी सुनने को मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ड्राई प्रमोशन? बता दें, ये ड्राई प्रमोशन किसी कर्मचारी के लिए एक सिरदर्दी से कम नहीं है। आसान भाषा में कहा जाए तो ड्राई प्रमोशन में आपको उसी सैलरी में अधिक काम करना होता है।

ड्राई प्रमोशन और इसका मतलब

दरअसल, ड्राई प्रमोशन का मतलब होता है कि कर्मचारी के सिर पर काम का बोझ अधिक डालते हुए उसका प्रमोशन कर दिया जाता है। लेकिन उसमें सैलरी नहीं बढ़ाई जाती है। यानी पिछली सैलरी में ही इंसान को और ज्यादा काम करना होता है। बॉस द्वारा बिना इंक्रीमेंट के ही प्रमोशन दे दिया जाता है और आपको कोई उच्च पद संभालने को कह दिया जाता है।

End Of Feed