Chin Tapak Dum Dum: 'चिन टपाक डम डम' क्यों कर रहा इतना ट्रेंड, जानिए इंटरनेट पर कैसे हुआ वायरल

आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा, जो सोशल मीडिया ना चलाता हो। इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, लोग अपना अधिकांश समय इसी पर बिताते हैं। आपने देखा होगा कि अक्सर कोई न कोई रील्स वायरल होती रहती है, जिस पर सभी लोग रील्स बनाते नजर आते हैं। इस बार भी एक रील्स काफी वायरल हो रही है - 'चिन टपाक डम डम'। आइए जानते हैं इसका मतलब..

'चिन टपाक डम डम'

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर आया नया ट्रेंड
  • 'चिन टपाक डम डम' कर रहा ट्रेंड
  • जमकर वायरल हो रहे रील्स

Chin Tapak Dum Dum: दुनिया की लगभग 60-70% आबादी इंस्टाग्राम चलाती है। अक्सर लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रील्स देखने के लिए करते हैं। इनमें कुछ लोग डांस वीडियो तो कुछ कॉमिक देखना पसंद करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'चिन टपाक डम डम' काफी वायरल हो रहा है। लेकिन आपमें से अधिकांश लोगों को इसका मतलब नहीं मालूम होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर 'चिन टपाक डम डम' का क्या मतलब होता है?

इस चार शब्दों के छोटे से लाइन ने लोगों को अपना बीमार बना लिया है यानी अब हर कोई 'चिन टपाक डम डम' करता नजर आ रहा है। दरअसल, ये लाइन कोई जादुई मंत्र नहीं बल्कि एक कार्टून डायलॉग है, जो इस समय इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। आपको बता दें, ये लाइन छोटा भीम कॉर्टून से लिया गया है। इस शो में ताकिया नाम का एक विलेन है, ये डायलॉग इसी किरदार का है।

End Of Feed