क्या है Look Between Alphabets on Your Keyboard Challenge ट्रेंड का मतलब, जान गए तो आएगी मौज

Look Between...On Your Keyboard: सोशल मीडिया में एक गजब का ट्रेंड छाया हुआ है। इसमें नेटिजन्स से उनके कीबोर्ड में खास वर्ड के बीच कुछ पढ़ने के लिए कहा जाता है, जिसका मजेदार मतलब निकलता है।

सोशल मीडिया में छा गया गजब का ट्रेंड। (Photo- Twitter)

मुख्य बातें
  • ट्रेंड हुआ गजब का ट्रेंड
  • नेटिजन्स पूछ रहे मजेदार सवाल
  • दिल्ली पुलिस ने भी शेयर किया मीम
Look Between...On Your Keyboard: सोशल मीडिया में हर रोज कुछ ना कुछ ट्रेंड में छाया ही रहता है। मगर कभी-कभी ऐसा कुछ ट्रेंड होता है कि हम उसके बारे में जानने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। अभी एक ऐसा ही ट्रेंड हर तरफ धूम मचा रहा है। नेटिजन्स उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। मजेदार है कि उस ट्रेंड को जानकर नेटिजन्स भी खुद उसमें घुस गए। दरअसल पिछले कुछ घंटों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 'Look Between...On Your Keyboard' ट्रेंड छाया हुआ है। नेटिजन्स लगातार इससे जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं। इसका मतलब है कि आपको अपने कीबोर्ड पर दो शब्दों के बीच अक्षरों को देखना होता है, जिसका मजेदार मतलब निकलकर आता है।

क्या है ट्रेंड का मतलब

आईपीएल टीमों ने अपने हैंडल पर इस ट्रैंड को खूब एन्जॉय किया है। दिल्ली पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल पर इससे जुड़ा मजेदार मीम्स शेयर किया। दिल्ली पुलिस के एक्स हैंडल से लिखा गया कि अगर ड्राइविंग करते समय आपने अपना कीबोर्ड देखा। Q और R के बीच जो है, वो आपसे चालान के साथ मिलेंगे। अब इन दो वर्ड के बीच WE है। जिसका मतलब बनता है कि दिल्ली पुलिस चालान के साथ आपसे मुलाकात करेगी। ऐसे चेन्नई सुपर किंग्स के हैंडल से लिखा गया कि कौन जीत की सीटी बजाएगा। इसके बाद लिखा गया कि अपने कीबोर्ड में Q और R के बीच देखिए। जिसमें WE जवाब नजर आता है।

यहां देखिए मजेदार मीम्स

दिल्ली पुलिस भी ट्रेंड में शामिल

हालांकि सोशल मीडिया ये ट्रेंड काफी पुराना है जो एक बार नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्रेंड की शुरुआत 4Chan से हुई थी।
End Of Feed