OMG: ये कैसी पनीर की सब्जी, जिसमें मिलाया जाता है लेब्रा डॉग! सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे
Paneer Labrador News: इस डिश को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। पहली नजर में लगेगा कि पनीर की इस सब्जी में लेब्रा डॉग मिलाया गया है। रेस्टोरेंट वाले ने 'पनीर लबाबदार' की जगह 'पनीर लेब्राडार' लिख दिया।
पनीर की सब्जी (ट्विटर)
मुख्य बातें
- वायरल हुआ हैरान करने वाला ट्वीट
- क्या आपने खाया है पनीर लेब्राडार?
- ट्वीट देखकर हैरान रह गए लोग
Paneer Labrador News: रेस्टोरेंट में खाना खाने जाने पर वेजेटेरियन लोग सबसे ज्यादा पनीर की सब्जी ही ऑर्डर करते हैं। रेस्टोरेंट के मेन्यू में भी आपको पनीर के बहुत सारे आइटम्स मिल जाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर पनीर की एक अजीबोगरीब डिश वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर पहली नजर में लोगों का दिमाग खराब हो रहा है। इस डिश को पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। पहली नजर में लगेगा कि पनीर की इस सब्जी में लेब्रा डॉग मिलाया गया है।संबंधित खबरें
पनीर लबाबदार की जगह पनीर लेब्राडारसंबंधित खबरें
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो डिश वायरल हो रही है, वह 'पनीर लेब्राडॉर' है। अब आप सोचेंगे कि पनीर की सब्जी में लेब्रा ब्रीड के कुत्ते का मांस मिलाया गया होगा, तभी इसका नाम ऐसा है। हालांंकि इसकी सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, रेस्टोरेंट वाले ने 'पनीर लबाबदार' की जगह 'पनीर लेब्राडार' लिख दिया। इसलिए जिन्हें भी लग रहा है कि मेन्यू में लेब्रा डॉग की पनीर की सब्जी है, वह बिल्कुल गलत हैं। देखें मजेदार ट्वीट- संबंधित खबरें
ट्विटर पर @saffrontrail नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रेस्टोरेंट के खाने के मेन्यू में 'पनीर लेब्राडार' नजर आ रहा है। इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'ऑटोकरेक्ट के खतरे।' इसका मतलब यह हुआ कि ऑटोकरेक्ट से अर्थ का अनर्थ हो गया और वेज से पनीर की सब्जी नॉनवेज हो गई। बता दें कि पनीर लबाबदार खाने में बहुत ही टेस्टी होता है। बहुत सारे लोगों को पनीर की यह सब्जी बहुत पसंद आती है। रेस्टोरेंट ने लबाबदार की जगह पनीर लेब्राडार लिख दिया, जो कुत्ते की नस्ल है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited