Momo और Dim sum में क्या अंतर है?' दिल्ली के छोरे ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर हंसगुल्‍ले छूट जाएंगे

Viral News: मोमोज और डिम सम के बीच अंतर के बारे में अपने दोस्त के सवाल का जवाब देते हुए, एक्स यूजर ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया कि दोनों में केवल इतना अंतर है कि उन्हें कैसे परोसा जाता है। इसके बाद ये जवाब वायरल हो गया।

मोमो और डिम सम पर मजेदार जवाब वायरल।
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर दो जिगरी दोस्‍तों की चैट वायरल
  • दिल्‍ली के लड़के ने मजेदार जवाब से लूटी महफिल
  • मोमो और डिम सम के बीच बताना था अंतर
  • Viral News: देश के बड़े-बड़े होटल-रेस्‍टोरेंट से लेकर स्‍ट्रीट वेंडिग जोन तक हर जगह आपको मोमो जरूर खाने को मिलते होंगे। सोशल मीडिया पर आपने भाप में पकाए गए, तले हुए और कभी-कभी मसालेदार सॉस में डाले गए मोमो को देखा होगा। इनके अलावा भी भारत में मोमो की कई वैरायटी हैं, जैसे- अफगानी मोमो, तंदूरी मोमो आदि। इस स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का ज़्यादातर लोग लुत्फ़ उठाते हैं। इस फूड आइटम की तरह ही एक और चीज डिम सम भी है, जो कि देखने में काफी हद तक मोमो की तरह होते हैं। हाल ही में, एक व्यक्ति ने मोमो और डिम सम के बीच का अंतर जानना चाहा। उसने दिल्ली के अपने दोस्त से पूछा कि मोमोज डिम सम किस तरह से अलग हैं। इसके बाद दिल्‍ली के छोरे ने जो जवाब दिया उसे पढ़कर लोग हंस पड़े और यह एक्स पर वायरल हो गया।
    मोमोज और डिम सम के बीच अंतर के बारे में अपने दोस्त के सवाल का जवाब देते हुए, एक्स यूजर ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया कि दोनों में केवल इतना अंतर है कि उन्हें कैसे परोसा जाता है। अगर वे बांस के डिब्बे में आते हैं, तो उन्हें डिम सम कहा जाता है, लेकिन अगर वे प्लेट में हैं, तो वे मोमोज हैं। उन्‍होंने वाट्सएप चैट का स्‍क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि, ''क्या मैं सही हूं या मैं सही हूं?'
    इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद से ही लोगों ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। कुछ लोगों ने बताया कि अंतर कीमत में है, जबकि अन्य लोगों ने तर्क दिया कि यह केवल आकार है जो उन्हें अलग करता है। एक एक्‍स यूजर ने कहा कि, 'मोमोज - 50 रुपये जबकि डिम सम (एक ही चीज, अधिक आकर्षक बॉक्स और नाम के साथ) - 450 रुपये।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'अगर कीमत 100 रुपये प्रति प्लेट से कम है तो मोमोज और कीमत 300 रुपये प्रति प्लेट है तो डिम सम!' एक यूजर ने कहा कि, 'डिम सम, मोमोज का वह भाई है जो उच्च शिक्षा के लिए चीन गया था।' गौरतलब है कि, इस पोस्‍ट को एक सितंबर को शेयर किया गया था जिसके बाद इसे 1.36 लाख बार देखा जा चुका है और 71 से ज्‍यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
    End of Article
    शाश्वत गुप्ता author

    पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed