Viral Photo: दोस्ती और पैसे को लेकर व्हाट्सअप स्कैमर ने कह दी ऐसी बात, शख्स को मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सबक
ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्हाट्सअप स्कैमर ने शख्स को जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा दिया। ऐसे में ये स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया काफी सुर्खियां बटोर रहा है और चारों ओर चर्चा का केंद्र बन गया है।



व्हाट्सअप स्कैमर का चैट हुआ वायरल
- व्हाट्सअप स्कैमर ने सिखाया शख्स को सबसे बड़ा पाठ
- दोस्ती और पैसों लेकर कही बड़ी बात
- जमकर वायरल हो रहा स्कैम का ये स्क्रीनशॉट
WhatsApp Scammer Taught A Life Lesson: इस दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं, जो कभी न कभी स्कैम के शिकार हुए ही होंगे। ऐसे में इन दिनों एक स्कैम बड़ा तेजी से फैल रहा है, जिसका नाम है - व्हाट्सअप स्कैम। व्हाट्सअप का नाम सुनने के बाद शायद आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये बिल्कुल सच है। आमतौर पर हम व्हाट्सअप को एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर ही देखते हैं, लेकिन इससे एक बड़ा स्कैम भी होता है। इसका एक चैट भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि महेश नाम एक शख्स को एक मैसेज आया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी उसने शेयर किया है। इसमें आप देख सकेंगे कि स्कैमर ने व्हाट्सऐप पर महेश को मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि नमस्ते! मेरे पास आपके साथ शेयर करने के लिए कुछ खास है, क्या मुझे आपका कुछ कीमती समय मिल सकता है? इस पर महेश ने जवाब दिया कि वह उससे दोस्ती करना चाहते हैं। ऐसे में फिर स्कैमर ने अपना नाम वियन बताया और खुद को ग्लोबल ग्रुप ऑफ कंपनीज की कर्मचारी बताया और कहा कि अगर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप इस जॉब को कर आधे घंटे में 500 से लेकर 5000 रुपये तक कमा सकते हैं।
स्कैमर का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
इस पर महेश ने रिप्लाई दिया कि वह काफी वफादार है और बाकी लोगों की तरह वह दो मुंह वाले नहीं है। ऐसे में स्कैमर ने रिप्लाई किया कि दोस्ता बनाना अच्छी बात है लेकिन पैसा कमाना भी उतना ही जरूरी है। आप अपने बारे में भी सोचिए, आप बिना पैसों के इस दुनिया में कैसे रह पाएंगे। आगे स्कैमर ने लिखा कि क्या आप पैसे कमाना चाहते हैं या नहीं। फिर महेश ने रिप्लाई दिया कि आज तक किसी ने उसे ऐसे नहीं समझाया। अब ऐसे में महेश और स्कैमर का चैट वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स के काफी रियक्शन भी आ रहे हैं।
व्हाट्सअप की ओर से पेश किया जाएगा रिपोर्ट
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट को लेकर काफी यूजर्स अपना रियक्शन दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि कुछ ऐसा ही म्यूचल फंड वालों का भी मैसेज आता है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि स्कैमर ने काफी अच्छे तरीके से जिंदगी को लेकर शख्स को समझाया। ऐसे फेक मैसेजेस हर रोज लोगों को प्राप्त हो रहे हैं, लोगों को सजग रहने की जरूरत है। वहीं, पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार की ओर से मैसेजिंग कंपनी को निर्देश दिया है कि वह उन टेलीकॉम कैरियर्स के बारे में रिपोर्ट पेश करें, जो फर्जी अकाउंट बनाने का काम करते हैं। ऐसे में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्कैम कॉल को खत्म करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) सिस्टम पर काम किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
होली पर शख्स ने किया इतना जबरदस्त डांस, देखकर फैन बन गया इंटरनेट, देखिए VIDEO
Brain Test Puzzle: तेज दिमाग है तभी S में छिपे 5 को ढूंढ पाएंगे, वरना 24 घंटे भी कम पड़ेंगे
Ajab Gajab: मां ने आइस्क्रीम खा ली तो 4 साल के बेटे ने बुलाई पुलिस, कहा- 'इनको जेल में डालो'
Video: 'UPI से लेकर डिलीवरी ऐप्स,' भारत की इन 10 चीजों पर फिदा हुई विदेशी महिला, अमेरिका में भी चाहती हैं ऐसी सुविधाएं
'ऑफिस में है भयंकर Feminism !' शख्स के दावे से इंटरनेट पर छिड़ा महायुद्ध, वायरल हो रही पोस्ट
वडोदरा में दिखा रफ्तार का कहर, शख्स ने कार से कई वाहनों को उड़ाया, महिला की मौत
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बदतर, संजय राउत ने बोला महायुति सरकार पर हमला
कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में ससुराल वालों के साथ मनाई होली, रूमर्ड छोटू बहू भी परिवार संग आई नजर
होली पर बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक पर हमला, बंबर ठाकुर और उनका PSO गोली लगने से घायल, शहर में नाकाबंदी
देश में Holi के अलग-अलग रंग.. राजस्थान के इस शहर में फेमस है 'कपड़ा फाड़ होली', नाम मात्र कपड़ों में घर पहुंचते हैं युवा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited