होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Photo: दोस्ती और पैसे को लेकर व्हाट्सअप स्कैमर ने कह दी ऐसी बात, शख्स को मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सबक

ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्हाट्सअप स्कैमर ने शख्स को जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा दिया। ऐसे में ये स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया काफी सुर्खियां बटोर रहा है और चारों ओर चर्चा का केंद्र बन गया है।

WhatsApp Scammer Taught A Life LessonWhatsApp Scammer Taught A Life LessonWhatsApp Scammer Taught A Life Lesson

व्हाट्सअप स्कैमर का चैट हुआ वायरल

मुख्य बातें
  • व्हाट्सअप स्कैमर ने सिखाया शख्स को सबसे बड़ा पाठ
  • दोस्ती और पैसों लेकर कही बड़ी बात
  • जमकर वायरल हो रहा स्कैम का ये स्क्रीनशॉट

WhatsApp Scammer Taught A Life Lesson: इस दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं, जो कभी न कभी स्कैम के शिकार हुए ही होंगे। ऐसे में इन दिनों एक स्कैम बड़ा तेजी से फैल रहा है, जिसका नाम है - व्हाट्सअप स्कैम। व्हाट्सअप का नाम सुनने के बाद शायद आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये बिल्कुल सच है। आमतौर पर हम व्हाट्सअप को एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर ही देखते हैं, लेकिन इससे एक बड़ा स्कैम भी होता है। इसका एक चैट भी खूब वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि महेश नाम एक शख्स को एक मैसेज आया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी उसने शेयर किया है। इसमें आप देख सकेंगे कि स्कैमर ने व्हाट्सऐप पर महेश को मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि नमस्ते! मेरे पास आपके साथ शेयर करने के लिए कुछ खास है, क्या मुझे आपका कुछ कीमती समय मिल सकता है? इस पर महेश ने जवाब दिया कि वह उससे दोस्ती करना चाहते हैं। ऐसे में फिर स्कैमर ने अपना नाम वियन बताया और खुद को ग्लोबल ग्रुप ऑफ कंपनीज की कर्मचारी बताया और कहा कि अगर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप इस जॉब को कर आधे घंटे में 500 से लेकर 5000 रुपये तक कमा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed