कभी देखी है ऐसी नौकरी.. गेहूं कटाई के लिए निकली बम्पर भर्ती, योग्यता, सैलरी और सुविधा सुन छूट जाएगी हंसी
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल काफी वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी। इस तस्वीर में गेहूं काटने के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें जो सुविधाएं दी गई है, वो जबरदस्त है।
गेहूं काटने के लिए निकली बंपर भर्ती (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
- गेहूं कटाई के लिए निकली वैकेंसी
- सुविधा सुनकर छूट जाएगी हंसी
- सोशल मीडिया पर बना चर्चा का केंद्र
Wheat Harvesting Job Vacancy: जॉब को लेकर पूरे देश में मारा-मारी चल रही है। देश के काफी युवा अभी भी बेरोजगार बैठे हैं। उनके पास डिग्री तो है लेकिन नौकरी नहीं है। ऐसे में काफी युवा ऐसे भी हैं, जो एकदम हताश होकर बैठ गए हैं। उन्हें लगता है कि नौकरी मिलने वाली नहीं है। काफी युवा आपको ऐसे भी मिल जाएंगे जो दिहाड़ी करके अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने हाहाकार मचाकर रख दिया है।
ये भी पढ़ें - बच्ची है या कोई शेर.. दहाड़ सुनकर असली वाले को भूल जाएंगे, वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश
अगर आप भी काम की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ये फोटो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट हो जाने मजबूर कर देगा। दरअसल, वायरल हुई इस तस्वीर में गेहूं काटने के लिए वैकेंसी निकली है, जिसकी योग्यता और सुविधा सुनकर हंसी के फव्वारे निकल जाएंगे। इस वैकेंसी की तस्वीर जो भी देख रहा है, वो भी हंस रहा है। हालांकि, जरूरतमंद लोगों के लिए अगर ऐसा काम हो तो भी ठीक है। यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं इस पर देते नजर आ रहे हैं।
क्या है योग्यता, सैलरी और सुविधा?
गेहूं काटने की इस भर्ती वाली तस्वीर जितनी मजेदार है, उतनी ही मजेदार इसकी योग्यताएं और सुविधाएं भी हैं। दरअसल, इस नौकरी के लिए आपको पास अनपढ़ भी रहेंगे तो भी चलेगा और अगर आप PhD हैं तो भी चलेगा। दिहाड़ी के हिसाब से 350 रुपया प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा इसमें सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे - 2 समय चाय-नाश्ता, 4 गुटखा और 2 बीड़ी। इतना ही नहीं, अगर आप इस काम को करने के लिए इच्छुक हैं तो आप @9.2_farmer_ पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited