'आखिरकार.. लग ही गई लॉटरी..!' जब KBC Lottery के नाम पर पुलिस अधिकारी को आया कॉल, सुनिए मजेदार बातचीत

KBC Lottery Fraud: आपने केबीसी के नाम पर फ्रॉड के कई किस्से सुने होंगे लेकिन यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं जो आपको ना केवल सावधान करता है बल्कि सीख भी देता है। ध्यान से देंखे वीडियो

KBC Fraud Call: सोशल मीडिया पर ठगी के कई मामले सामने आते रहे हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp scam) के जरिए पिछले काफी समय से स्कैमर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति नाम (Kaun Banega Crorepati) का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं। कहा जाता है कि स्कैमर्स विदेशों में रहते हैं और 25 लाख रुपये की लॉटरी (Lottery) का विज्ञापन करके भारतीयों को लुभा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि लोग इस तरह के झांसे में आ भी जा रहे हैं। एक ऐसा ही मैसेज और कॉल मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी को भी आया।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारी ने शेयर किया वीडियोमध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समाज को संदेश देने वाले उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। भगवत प्रसाद पांडे अपने नंबर से उस नंबर पर कॉल करते हैं जिसमें से उन्हें व्हाट्सएप पर लाखों रूपये जीतने का कॉल आया था। वीडियो के दौरान दूसरी तरफ से स्कैमर्स कहता है कि आपने लाखों रुपये जीते हैं इसके लिए आपको बैंक की पासबुक की कॉपी तथा आधार कार्ड व्हाट्सऐप पर भेजना होगा तथा इस इनाम का किसी से जिक्र नहीं करना होगा। कॉल के दौरान खुद को मजदूर बताते हुए भगवत प्रसाद को स्कैमर्स दो बार टोकने की भी कोशिश कर सकता है। बातचीत का पूरा अंश आप वीडियो में सुन सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed