होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑन कैमरा गुस्सा हो गई पाकिस्तानी रिपोर्टर, फिर जो दिखा हंसी ना रुकेगी, देखिए फनी वीडियो

Funny Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि पाकिस्तानी रिपोर्टर ईद के मौके पर रिपोर्टिंग कर रही हैं कि तभी ऐसा कुछ हुआ उन्हें खूब गुस्सा आ गया। इसके बाद महिला ने जो कुछ किया देखकर हंसी ना रोक पाएंगे।

Funny Video TodayFunny Video TodayFunny Video Today

पाकिस्तानी रिपोर्टर का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। (Photo/Twitter)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है देखकर हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी बहुत आती है। मगर अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। वायरल वीडियो पाकिस्तान से जुड़ा बताया गया है। इसमें महिला रिपोर्टर ईद जैसी खुशी के मौके पर रिपोर्टिंग के लिए फील्ड पर मौजूद हैं। महिला लोगों से ईद की खुशियों से जुड़े सवाल पूछती हैं।

अचानक आ गया गुस्सा

वीडियो में आगे देखेंगे कि लोग महिला रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हैं कि तभी उसे किसी बात पर बेहद गुस्सा आ आया। महिला रिपोर्टर को गुस्सा इतना तेज आया कि उसने एक बच्चे को झापड़ तक रसी कर दिया। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि रिपोर्टर कैमरे की तरफ देखकर कुछ बातें बताती हैं कि तभी भीड़ से एक बच्चा बाहर निकल आया है। बच्चा सीधे कैमरे के सामने खड़ा होने की कोशिश करता है। फ्रेम में यही एक ऐसा हिस्सा है जिसे देखकर रिपोर्टर को गुस्सा आ गया।

यहां एक्स पर देखें वीडियो

फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा बार-बार देखने का मन करेगा। आखिर में देखेंगे कि इससे गुस्साई महिला रिपोर्टर ने ऑन कैमरा तुरंत बच्चे को जोरदार झापड़ रसीद कर दिया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर बहुत हंसी आती है। मालूम हो वायरल वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed