ट्रैफिक में फंसी तो सब्जी ही छीलने लगी, वायरल हो रहा आंटी का जबरदस्त VIDEO

Funny Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि रोड पर तगड़ा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। वाहनों के हिलने तक की जगह नहीं है। फ्रेम में तभी ऐसा कुछ नजर आया कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे।

ट्रैफिक में सब्जी छीलते हुए आंटी का वीडियो हुआ वायरल। (Photo/x.com)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी होगा। वीडियो एक ऐसी आंटी से जुड़ा है जो ट्रैफिक में फंस गईं। आंटी स्कूटी पर सवार हैं और काफी देर तक से ट्रैफिक में फंसी हुई मालूम होती हैं। मगर इसके बाद आंटी ने ऐसा कुछ किया कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

रोड पर ही छीलने लगी सब्जी

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि रोड पर ट्रैफिक जाम है। छोटे-बड़े सभी तरह के वाहन जाम में फंसे हुए हैं। मगर इन सबके बीच नजर एक स्कूटी सवार आंटी पर जाती है। इसमें देखेंगे कि जब काफी देर तक सिग्नल फ्री नहीं हुआ तो आंटी ने वहीं अपने समय का सदुपयोग करने लगीं। उन्होंने स्कूटी की डिक्की से सब्जी निकाली और छीलना शुरू कर दिया। आंटी को ट्रैफिक में सब्जी छीलते हुए देखा तो किसी ने तुरंत इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।

एक्स पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि ट्रैफिक में सब्जी छीलते हुए आंटी का वीडियो सोशल मीडिया में छा गया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो पर @kattappa_12 नाम के हैंडल से भी शेयर करते हुए जबरदस्त कैप्शन भी दिया गया है। लिखा गया कि आंटी के जैसे लोग ही भारत में सफल हो सकते हैं।

End Of Feed