अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति का नाम बताओ, जवाब देखकर भी स्टूडेंट ने क्या लिख डाला

वायरल पोस्ट में देखेंगे कि छात्र से बहुत ही आसान सवाल पूछा गया। इसमें में भी जवाब उसकी आंखों के सामने था, मगर फिर भी सबकुछ गलत कर दिया।

सोशल मीडिया में ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। (Source/twitter/Memesinde)

मुख्य बातें
  • नकल के लिए चाहिए अक्ल
  • फिर चरितार्थ हुई ये कहावत
  • देखकर हंसी ना रोक पाएंगे
नकल के लिए भी अक्ल चाहिए। आपने ये कहावत कहीं ना कहीं जरूर सुनी होगी। यानी ऐसा काम जिसे देखकर भी ठीक से ना किया जा सके। सोशल मीडिया में अभी एक ऐसा ही जबरदस्त मामला छाया हुआ है, जिसमें ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल परीक्षा में एक छात्र से बड़ा ही आसान सवाल पूछा गया। हैरानी होगी कि उसका जवाब भी प्रश्न पत्र में लिखा हुआ था। मगर छात्र ने सही जवाब की जगह ऐसा कुछ लिख डाला कि देखकर सिर पकड़ लेंगे। जवाब पढ़कर हंसी रोकने की कोशिश करेंगे मगर रुक नहीं पाएगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

परीक्षा में ये क्या लिख आया छात्र

प्रश्न पत्र में दरअसल छात्र से पूछा गया कि अमेरिका के पहले राष्ट्रपित कौन थे। मजेदार है कि प्रश्न पत्र में सवाल के साथ जवाब में पहले राष्ट्रपति की तस्वीर भी दी गई। देखकर ही लगता है कि कोई भी इस आसान से सवाल का जवाब लिख देगा। मगर छात्र ने जो कुछ लिखा पेट-पकड़कर हंसेंगे। दरअसल छात्र ने तस्वीर के नीचे लिखे कैप्शन को ही उत्तर समझ लिया। कैप्शन में गेटी इमेज (Getty Images) लिखा था और छात्र ने इसे ही सही जवाब समझ लिया। हालांकि इस सवाल का सही जवाब जॉर्ज वाशिंगटन (George Washington) है, जो अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed