अजब: जिसका चुराया लैपटॉप उसे ही भेजा मेल, लिखा- 'इसमें से कुछ चाहिए तो ले लो वरना आज बेच दूंगा'

Ajab Gajab News: चोर ने लैपटॉप चुराने के बाद लैपटॉप के मालिक को एक ईमेल भेजा। इस ईमेल में उसने सबसे पहले माफी मांगी। इसके बाद चोर ने लिखा कि वह सिर्फ पैसों की जरूरत के लिए ऐसा कर रहा है। इसके बाद उसने लिखा कि उसे लैपटॉप में कुछ जरूरी फाइल दिखी जो वह उसे भेज रहा है।

लैपटॉप चोर

मुख्य बातें
  • चोर ने चुराया शख्स का लैपटॉप
  • फिर शख्स के मेल से मांगी माफी
  • ईमेल भेजकर कही मजेदार बात

Ajab Gajab News: सोशल मीडिया पर आपने चोरी के बहुत सारे मजेदार किस्से पढ़े होंगे। आज हम आपको चोरी का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर पहले तो आपको हैरानी होगी। इसके बाद चोर की इंसानियत पर गर्व होगा। दरअसल, एक चोर ने किसी शख्स का लैपटॉप चुरा लिया था। इसके बाद चोर ने उसी शख्स को ईमेल भेजकर लैपटॉप चुराने के लिए माफी मांगी और कहा कि उसे पैसों की सख्त जरूरत था, इसलिए उसका लैपटॉप चुराया था। चोर ने ईमेल में इसके आगे जो लिखा, वह जानकर आपको और भी ज्यादा मजा आएगा।

संबंधित खबरें

लैपटॉप चोरी कर मांगी माफी

इस चोर की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल, चोर ने लैपटॉप चुराने के बाद लैपटॉप के मालिक को एक ईमेल भेजा। इस ईमेल में उसने सबसे पहले माफी मांगी। इसके बाद चोर ने लिखा कि वह सिर्फ पैसों की जरूरत के लिए ऐसा कर रहा है। इसके बाद उसने लिखा कि उसे लैपटॉप में कुछ जरूरी फाइल दिखी जो वह उसे भेज रहा है। चोर द्वारा भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट लैपटॉप मालिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जहां से यह वायरल हो गया है।

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed