आखिर MRI कराते समय सारे मेटल उतारने को क्यों कहते हैं डॉक्टर, वायरल वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग

एक्स पर एमआरआई मशीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप मशीन के मैग्नेटिक पावर को देख सकते हैं। इसे देखने के बाद आपके दिमाग की बत्ती फ्यूज हो जाएगी।

MRI Machine Strong Magnet

एमआरआई मशीन का मैग्नेटिक पावर (X)

मुख्य बातें
  • एमआरआई मशीन का सामने आया वीडियो
  • मशीन की मैग्नेटिक पावर होती है बेहद खतरनाक
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

MRI Machine Strong Magnet: आज के समय में अधिकतर लोग किसी न किसी बीमारी से परेशान हैं। ऐसे में कई बार लोगों को जांच की भी जरूरत पड़ सकती है। कई बार तो नौबत यहां तक आ जाती है कि डॉक्टर्स एमआरआई कराने के लिए भी लिख देते हैं। ऐसे में लोगों को एमआरआई जांच करानी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमआरआई की जांच कैसे की जाती है? आइए देखते हैं..

ये भी पढ़ें - व्हील चेयर पर बैठकर शख्स ने की बंजी जम्पिंग, जज्बा देख गौतम अडानी भी हुए जबरा फैन, शेयर किया वीडियो

हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एक कैंची को एमआरआई मशीन के पास ले जाया जाता है तो कैसे मशीन कैंची के अंदर खींचने की कोशिश करता है। ऐसे में अगर आपके पास भी मेटल वाली चीजें होंगी तो जांच के समय कितनी भयानक घटना हो सकती है, इस बात का अंदाजा इसे देखकर लगाया जा सकता है। शायद इसीलिए डॉक्टर लोग जांच के दौरान सभी प्रकार के मेटल को निकालने की सलाह देते हैं।

एमआरआई मशीन का मैग्नेटिक पावर

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि एमआरआई मशीन के पास कैंची को नहीं ले जाना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ऐसा होने से काफी खतरनाक घटना हो सकती है। बता दें, इस वीडियो को '@HumansNoContext' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited