Railway Track Facts: आखिर रेलवे ट्रैक का लोहा क्यों नहीं होता चोरी, क्या है इसके पीछे की वजह
ट्रेन से तो आप सभी यात्रा की ही होगी। ऐसे में आपने देखा होगा कि रेलवे की पटरी खुले में रखी होती है। फिर भी कोई उसे चोरी नहीं कर पाता है। क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? आइए बताते हैं..
प्रतीकारात्मक चित्र (Image Credit - iStock)
- खुले में रखी होती है रेलवे ट्रैक
- कभी चोरी नहीं होती है रेलवे ट्रैक
- न चोरी होने की वजह है बेहद खास
Why
रेलवे पटरी क्यों नहीं होता चोरी
रेलवे पटरी क्यों नहीं होता चोरी (Image Credit - iStock)
रेलवे पटरी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। इसी पर से ट्रेन गुजरती है। लेकिन कभी आपने सोचा कि जहां कभी दुकान लूट ली जाती है तो कभी इंसान। ऐसे में खुले में रखा ये रेलवे ट्रैक चोरी क्यों नहीं होता। इसके पीछे क्या कारण है, इसके बारे में कभी आपने सोचने की कोशिश की। तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण..
कोरा साइट पर पूछा गया ये सवाल
कोरा साइट पर पूछा गया ये सवाल (Image Credit - iStock)
आप सभी ने सोशल मीडिया साइट कोरा (Quora) का नाम तो सुना ही होगा। यहां अक्सर लोग नई-नई चीजों को जानने के लिए प्रश्न पूछते हैं ताकि उसके जवाब उन्हें मिल सकें। ऐसे में कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक को लेकर किया था कि रेलवे पटरी चोरी क्यों नहीं होती? क्या कोई इसे चोरी कर सकता है या नहीं? ऐसे में इस सवाल का जो जवाब मिला, वह काफी दिलचस्प था।
जान लीजिए कारण
जान लीजिए कारण (Image Credit - iStock)
जब ये सवाल कोरा साइट पर पूछा गया तो वहां 90 फीसदी लोगों को इसका जवाब ही नहीं मालूम था। ऐसे में एक यूजर ने बड़ा सही जवाब दिया। उसने बताया कि रेलवे ट्रैक का लोहा चुराना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है। क्योंकि पटरियां बेहद भारी होती है और इसे लेकर चलने में भी काफी मुश्किल हो सकती है। इसका वजन (40 से 60 किलोग्राम प्रति मीटर) भी काफी अधिक होता है। अगर दो-तीन लोग भी हो तो तब भी इसे चोरी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इसके भारी वजन के कारण वे इसे लेकर भाग नहीं सकते।
रेलवे ट्रैक को खोलना भी काफी मुश्किल
रेलवे ट्रैक को खोलना भी काफी मुश्किल (Image Credit - iStock)
इसके अलावा रेलवे ट्रैक को टाई या स्लीपरों से सुरक्षित रूप से बांधा जाता है। इसे मजबूती से बांधने और टिकाए रहने के लिए ट्रैक के नीचे गिट्टी या सबग्रेड के लिए लंगर डाले जाते हैं। ऐसे में इसे खोलना इतना आसान नहीं होता। इसीलिए कहा जाता है कि रेलवे ट्रैक को चुराना बेहद मुश्किल है। इसीलिए रेल पटरी चोरी नहीं हो सकती। लेकिन अगर किसी स्थिति में चोरी हो जाए तो इसे कोई कबाड़ी नहीं खरीदता, क्योंकि इस पर भारतीय रेलवे की मुहर होती है।
शुद्ध लोहे की नहीं होती पटरियां
चोरी न होने के पीछे की दूसरी बड़ी इसका शुद्ध लोहे का ना होना बताया जाता है। दरअसल, यह स्टील की बनी होती हैं। इसे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला स्टील एक विशेष प्रकार का मिश्र धातु है जो काफी कठोर और टिकाऊ होता है। इसी के चलते इसे काटना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए कोई इसे आसानी से चोरी करके ले ही नहीं जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited