Youtube ने क्‍यों डिलीट किया चाहत फतेह अली का 'बदो बदी' सॉन्‍ग, वायरल गाने को हटाने की वजह आई सामने

Viral News: चाहत फतेह अली खान ने इसी साल अप्रैल में यूट्यूब पर इस फेमस गाने को अपनी आवाज में जारी किया और कुछ ही समय में ये काफी हिट हो गया था। कॉपीराइट स्ट्राइक के कारण छह जून को इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया था।

चाहत फतेह अली खान।

Viral News: सोशल मीडिया पर आपने चाहत फतेह अली खान का वायरल गाना 'बदो बदी' जरूर सुना होगा। इस वीडियो को हाल ही में Youtube ने डिलीट कर द‍िया है। बताया जा रहा है कि, कॉपीराइट उल्लंघन के कारण इस गाने को हटा दिया गया है। वैसे अब तक इस गाने को YouTube पर 28 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा जा चुका था। बता दें कि, 'आंख लड़ी बदो बदी' गाना नूरजहां ने मुमताज़ के लिए गाया था।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चाहत फतेह अली खान ने इसी साल अप्रैल में यूट्यूब पर इस फेमस गाने को अपनी आवाज में जारी किया और कुछ ही समय में ये काफी हिट हो गया था। कॉपीराइट स्ट्राइक के कारण छह जून को इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया था। इसमें गायक चाहत फ़तेह अली खान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री वजदान राव रंगहर भी थीं। इस गाने को सुनने के बाद लोगों ने इसकी काफी आलोचना की और वीडियो पर ढेर सारे मीम्‍स बनाए। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई चौंक गया था, साथ ही गाने को बैन करने की बात कही थी। गाना वायरल होने के बाद लोगों ने गाने में दिखाई गई एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस ने रंगहर के हवाले से बताया है कि, 'दुर्भाग्य से, मैंने (रंगहर) हताशा में गाने में परफॉर्म किया। लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैं इस गाने में काम करने के लिए क्यों राजी हुई। मैंने जवाब दिया कि मेरे पास ईद के लिए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, और यह चोरी करने से बेहतर है।'

End Of Feed