Animal Fight Video: साथी को फंसा देखकर शेरों से भिड़ गया भैंसा, अकेले ने सबको पटक दिया | हैरान करेगा वीडियो
Wild Animal Video: हैरान करने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि अकेले भैंसे ने शेरों के झुंड पर हमला कर दिया और उन्हें पीछे हटने पर मजूबर कर दिया।

भैंसे ने शेरों को पटक दिया. फोटो सोर्स वीडियो स्क्रीनशॉट।
- अकेले भैंसे ने पटक दिए शेर।
- साथी को घिरा देखकर भड़क गए भैंसे।
- पीछे हट गए ताकतवर शिकारी।
Wild Animal Video: जंगल में शेर को सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है। ये इतना खतरनाक है कि बड़े से बड़ा जानवर इसके सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। शेर अकेला ही झुंड से शिकार खींच लाता है। मगर क्या हो जब शिकारी ही उसे चुनौती देने पहुंच जाए। वो उसे सिर्फ चुनौती ना दे बल्कि उठा-उठाकर पटक डाले। अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो शेर के झुंड से जुड़ा है जिसने भैंसे का शिकार कर लिया और उसे मुंह का निवाला बनाने ही वाले था कि तभी चमत्कार हो गया।
अकेले भैंसे ने पटक दिए शेरहैरान करने वाले नजारे में आगे देखेंगे कि शेरों का झुंड भैंसे को मुंह का निवाला बना ही रहा था कि तभी उसके साथी वहां आ पहुंचे। अपने साथी को शेरों के पंजों में फंसा देखकर पूऱा झुंड आक्रामक हो गया। मगर शेरों को सामने खड़ा देखकर कोई आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मगर फ्रेम में तभी हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया। दरअसल झुंड से एक भैंसा शिकारी शेरों के करीब पहुंच गया। उसका उग्र रूप देखकर शेर भी एक बार को सहम गए और पीछे हटने लगे। मगर भैंसा मानो गुस्से से पागल हो गया।
यह भी जरूर पढ़ें: मुंबई लोकल में महिलाओं के बीच हुई जमकर हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो
पीछे हट गया शेरों का झुंडफ्रेम के आखिरी हिस्से में देखेंगे कि भैंसा शेरों के बिल्कुल करीब पहुंच गया और जो सामने आया, उसे उठा-उठाकर पटकने लगा। भैंसे को इतना गुस्सैल देखकर शेर भी शिकार छोड़कर पीछे पट गए। शेरों और भैंसे के बीच आमने-सामने का ये दृश्य किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो शेरों और भैंसे को बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर bigcatsnamibia नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Cute Video: रील न बनाने पर रोने लगी मां, फिर बेटों ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले - बेहद ही क्यूट है ये वीडियो

Naagin Ka Video: आईने को देखते ही नागिन ने किया ऐसा खेल, नजारा देखकर निकल जाएगी आपकी चीख

Video: जर्मन महिला ने कैब ड्राइवर को मलयालम में बात कर चौंकाया, वायरल वीडियो देख हैरत में पड़े यूजर्स

Dance Video: साड़ी पहनकर देसी गर्ल ने किया धांसू डांस, माधुरी के गाने पर मचाया तहलका

बांग्लादेश में खुद ट्रेन चला रहे यात्री, बदले में 300 रुपये ले रहा लोको पायलट, वीडियो वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited