ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO

Viral Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि ताबूत में महिला की लाश है और उसकी आंखें भी बंद हैं। मगर एकाएक मृत पड़ी महिला ने अपनी आंखें खोलकर परिवार के भी होश उड़ाकर रख दिए।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं। (Photo/Twitter)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अलग तरह का अनुभव होता है। यहां हम ऐसी-ऐसी चीजें देखते हैं कि दिमाग घूम जाता है। आंखों पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा नजारा भी देखने को मिल सकता है। यकीन करना मुश्किल होगा मगर अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो एक बुजुर्ग महिला से जुड़ा है जिसकी मौत हो चुकी है। महिला की मौत के बाद उसे ताबूत में रखा जाता है। परिवार और करीबी लोग उसके अंतिम दर्शन करने पहुंचते हैं। मगर एकाएक ताबूत में बंद मर चुकी महिला ने अपनी आंखें खोल लीं।

काल के गाल से वापस लौटी महिला

हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि महिला पारदर्शी ताबूत में है और ऊपर महिला की तस्वीर भी रखी है। फ्रेम में ये नजारा सामान्य ही लगता है। इसमें परिवार और करीबी लोग उसके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मगर कुछ सेकंड बाद फ्रेम में ऐसा नजारा कैद हुआ जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी डर गए। इसमें देखेंगे कि ताबूत में बंद महिला ने अचानक अपनी आंखें खोल लीं। देखकर यकीन नहीं होगा कि मर चुकी बुजुर्ग महिला एक बार फिर जिंदा हो चुकी है। इधर बुजुर्ग के दोबारा जिंदा होने पर डरे-सहमे परिवार ने दोबारा ताबूत को खोला और महिला को बाहर निकाल लिया।

हैरान कर देगा ये वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। मालूम हो कि हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो एक्स पर @DramaAlert नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। स्पष्ट कर दें कि टाइम्स नाउ नवभारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed