VIDEO: यहां पड़ रही इतनी भीषण गर्मी, महिला ने धूप से गर्म हुए तेल में बना दी कचौड़ी
Today Viral Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखेंगे कि धूप इतनी तेज है कि महिला ने इससे तेल ही गर्म कर लिया। तेल इतना गर्म हुआ कि इससे कचौड़ी तक बना ली।
महिला ने धूप में बना दी कचौड़ी। (Photo/X.com)
Today Viral Video: देशभर के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों के मरने तक की खबर सामने आ रही हैं। पारा कहीं चालीस तो कहीं पैतालीस को पार कर गया है। देश में एक ऐसा ही राज्य मध्य प्रदेश है, जहां गर्मी कहर बरपा रही है। राज्य के कुछ शहरों में धूप इतनी तेज है कि आदमी तक झुलझ जाए। अभी श्योपुर शहर से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल है। इसमें देखेंगे कि धूप में तेल भी इतना गर्म हो गया कि उससे महिला ने कचौड़ी तक बना दी।
धूप से गर्म कर लिया तेल
हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि महिला कढ़ाई में तेल लेकर छत पर पहुंची। उसने थोड़ी देर के लिए तेल से भरी कढ़ाई छत पर रख दी। मगर इसके बाद ऐसा नजारा दिखाई दिया कि दिमाग घूम जाएगा। आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होगा। दरअसल महिला ने कढ़ाई में रखे तेल में जैसे ही कचौड़ी डाली ये तलने लगी। 48 सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि महिला एक-एक कर तेल में कचौड़ी डालती है और थोड़ी ही देर में खाने योग्य बनकर तैयार हो जाती है।
एक्स पर देखिए वीडियो
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। तेज धूम में गर्म तेल से कचौड़ी बनाने वाला ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो एक्स पर @sudhirdandotiya नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। नोट- वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited