ट्रेन के इंजन के सामने ही डांस करने लगी महिला, देखकर सिर खुजाने लगा लोको पायलट

Viral Video: इसमें देखेंगे कि महिला अचानक ट्रेन के इंजन के सामने पहुंची और डांस करने लगी। उसका डांस देखकर लोको पायलट भी सिर खुजाने लगा।

महिला का डांस देखने के लिए लोको पायलट तक बाहर निकल आया। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

Viral Video: सोशल मीडिया में ऐसे ढेरों वीडियो भरे पड़े हैं, जिनमें रीलबाजों को अजीब-अजीब जगहों पर डांस करते हुए देखेंगे। इनमें कभी ये मेट्रो कोच में डांस करते नजर आते हैं तो कभी ऑफिस को ही रील बनाने का अड्डा बना लेते हैं। कुछ वीडियो में आपने लड़कियों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस वीडियो शूट करते हुए भी देखा होगा। अब एक ऐसी ही महिला का वीडियो सामने आया है, जो रील बनाने के चक्कर में ऐसी जगह पहुंच गई कि दिमाग घूम जाएगा। महिला का ये वीडियो अभी तक हजारों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- मुगल सल्तनत की वो तवायफ, जिसकी वजह से लुटा कोहिनूर

संबंधित खबरें

इंजन के सामने डांस

देखकर चौंक जाएंगे कि महिला ट्रेन के इंजन के सामने ही डांस करने पहुंच गई। शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि ट्रेन का नया इंजन अपनी पहली यात्रा के लिए तैयार खड़ा है। उसे फूलों से सजाया गया है। तभी एक महिला इसके करीब पहुंची और नए इंजन के सामने डांस वीडियो बनाने का प्लान बनाया। देखकर हैरानी होगी कि महिला ने तुरंत इंजन के सामने ही डांस करना शुरू कर दिया। इधर उसका डांस देखकर लोको पायलट भी सिर खुजाने लगा। वो धीरे से एंट्री डोर की तरफ पहुंचा और अपने साथी को आवाज दी। अब दोनों महिला को डांस करते हुए देखते हैं। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed