सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला भूतनी का मेकअप कर सड़क पर टहलती नजर आई। इस दौरान उसे देख कई भागने लगे तो वही कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया।

भूत बनकर सड़कों पर घूमती दिखी लड़की (Instagram)

मुख्य बातें
  • सड़कों पर घूमती दिखी भूतनी
  • मेकअप देख भगाने लगे बच्चे
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Woman Ghost Makeup Transformation: कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होती। अगर आप अपने फील्ड में बेहतर हैं तो आपकी काबिलियत को एक-न-एक दिन जरूर पहचाना जाएगा। मेकअप आर्टिस्ट्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कुछ लोग सिर्फ पार्लर खोलकर दूसरों को तैयार करने में अपने आप में मॉडिफाइड नहीं कर पाते हैं। लेकिन कुछ मेकअप आर्टिस्ट समय के साथ खुद को अपग्रेड कर बेहतर बना लेते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक लड़की दिखाई देगी, जो भूत का गेटअप और मेकअप करके सड़कों पर चलती नजर आ रही है। इस दौरान जब वह पार्क में जाती है तो वहां खेल रहे सारे बच्चे डर के मारे भाग जाते हैं। जबकि पास में खड़े कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं। लड़की का ये भूत वाला प्रैंक बेहद ही कमाल का लग रहा है। अगर किसी को मालूम न हो तो ऐसा लगेगा जैसे किसी फिल्म की भूत सामने आ खड़ी हुई हो।

भूत बनकर सड़कों पर घूमती दिखी लड़की

इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही बेहतरीन मेकअप किया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये असली वाली भूतनी लग रही है। बता दें, इस वीडियो को 'shaifalinagpalmua' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि शैफाली नागपाल नाम की एक मेकअप आर्टिस्ट का है। खबर लिखे जाने तक इस पर 2 लाख 70 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed