होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

OMG: मूंगफली की तरह भुने हुए झींगुर खाती है महिला, नमकीन की तरह खा जाती है चीटियां

Ajab Gajab News: महिला हर रोज चींटियां और झींगुर खाती है। उन्हें झींगुर का स्वाद ‘फ्राइड चिकन’ जैसा लगता है। वह कीवी पर उबले हुए कीड़े डालती हैं और चॉकलेट से ढके रेशम के कीड़ों का मजा लेती हैं। वह कीट टैकोस भी मजे से खा जाती हैं।

jheengurjheengurjheengur

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • महिला खाती है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब खाना
  • ‘फ्राइड चिकन’ जैसा लगता है झींगुर का स्वाद
  • हर रोज चींटियां और झींगुर खाती है यह महिला

Ajab Gajab News: इस धरती पर अलग-अलग लोग अलग-अलग खाने के शौकीन हैं। किसी को वेजेटेरियन खाना पसंद है तो कोई नॉनवेज का शौकीन है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें अजीबोगरीब खाने पसंद हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रहने वाली इस महिला को ही ले लीजिए। इस महिला को कीड़े-मकौड़े खाने की शौक है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह महिला हर रोज चींटियां और झींगुर खाती है। महिला झींगुर को भूनकर मूंगफली की तरफ खा जाती है।

संबंधित खबरें

कीवी पर डालती है उबले हुए कीड़े

संबंधित खबरें

जोहान्सबर्ग में रहने वाली 30 साल की जौना टेको ने 'न्यूयॉर्क पोस्ट' से बातचीत में बताया कि उन्हें झींगुर का स्वाद ‘फ्राइड चिकन’ जैसा लगता है। टेको ने बताया कि वह अपने सलाद पर झींगुर को पीसकर बनाया गया पाउडर छिड़कती हैं। इसके अलावा वह कीवी पर उबले हुए कीड़े डालती हैं और चॉकलेट से ढके रेशम के कीड़ों का मजा लेती हैं। वह कीट टैकोस भी मजे से खा जाती हैं। महिला ने बताया कि वह जो खाना खाती है वह बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed