Video: एक्सीडेंट में गई नाना की जान, अब लोगों को बचाने के लिए ऐसा काम करती है लड़की, IAS भी हुए मुरीद

Viral Video: रोड एक्सीडेंट में नाना की जान जाने के बाद लखनऊ की खुशी पांडे अनजान लोगों की साइकिल पर सेफ्टी लाइट लगाती हैं। इससे तेज रफ्तार में आ रही कार को दूर से लाइट दिख जाएगी और वह सतर्क हो जाएंगे। वीडियो शेयर कर IAS अधिकारी ने लड़की की जमकर तारीफ की है।

light

सेफ्टी लाइट (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • रोड एक्सीडेंट में नाना की हो गई थी मौत
  • लखनऊ की लड़की कर रही अनोखा काम
  • लोगों को फ्री में बांट रही है सेफ्टी लाइट

Viral Video: रोड एक्सीडेंट में हर रोज सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। लखनऊ की रहने वाली एक लड़की के नाना भी रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद एक्सीडेंट टालने के लिए यह लड़की ऐसा काम करने लगी, जिसे देखकर लोग लड़की के मुरीद हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने लड़की का वीडियो शेयर कर जमकर तारीफ की है। इस 22 वर्षीय लड़की का नाम खुशी पांडे हैं।

रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए लड़की कर रही अनोखा काम

आपको जानकर खुशी होगी कि लड़की रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए अनजान लोगों की साइकिल पर सेफ्टी लाइट लगाती है। लखनऊ की रहने वाली खुशी पांडेय के नाना की साल 2020 में एक सड़क हादसे में जान चली गई थी। दरअसल, खुशी पांडे के नाना साइकिल से कहीं जा रहे थे। इस दौरान एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी। बताया जाता है कि कार वाले को अंधेरा होने की वजह से साइकिल नजर नहीं आई थी। इसके बाद खुशी ने अनजान लोगों की साइकिल पर सेफ्टी लाइट लगाने की मुहिम छेड़ दी। देखें वीडियो-

खुशी पांडेय अब तक 1500 साइकिलों में फ्री सेफ्टी लाइट लगा चुकी हैं। वह शहर के प्रमुख चौराहों पर एक प्लेकार्ड लेकर खड़ी दिखाई देती हैं। इस प्लेकार्ड पर लिखा होता है, 'साइकिल पे लाइट लगवाओ।' IAS अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते खुशी पांडेय की जमकर तारीफ की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गॉड ब्लेस यू' वीडियो सामने आने के बाद लोग खुशी पांडेय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खुशी पांडेय का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। लोग कह रहे हैं कि भगवान इनका भला करे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited