Video: महिला ने दो सिर, चार-चार हाथ पैर और सीने से जुड़े बच्चों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हैरान

Twins Born Video राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर शहर में एक निजी हॉस्पिटल में 6 अक्टूबर को जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं। डॉक्टर्स की टीम को डिलीवरी से पहले ही सोनोग्राफी के दौरान बच्चों के असामान्य होने का पता चल गया था

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर में मेड़ता सिटी के राम हॉस्पिटल (Hospital) एवं रिसर्च सेंटर में दो सिर, चार-चार हाथ-पैर, लेकिन दोनों सीने से जुड़े हुए जुड़वां (Twins) अद्भुत बच्चों का जन्म हुआ है। हॉस्पिटल के मैनेजमेंट हेड रामस्वरूप भानु ने बताया की कुचेरा के पास बासनी गांव की रहने वाली ललिता (23) पत्नी जितेंद्र नायक को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में लाया गया था।डॉक्टर्स की टीम को डिलीवरी से पहले ही सोनोग्राफी से बच्चों के असामान्य होने का पता चल गया था।

सीने हैं जुड़े हुएऐसे में उन्होंने ऑपरेशन कर सफल डिलीवरी करवाई। जब बच्चों को देखा तो वे भी हैरान रह गए। जन्म लेने वाले बच्चे के दो सिर, चार-चार हाथ-पैर, लेकिन दोनों सीने से जुड़े हुए मिले।चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बलदेव चौधरी ने बताया की ऐसी डिलीवरी को मेडिकल में थोरेकोपेगस कहते हैं। यह कौन ज्वाइंट ट्विन है। ऐसे केस में 75 फीसदी मामलों में सिंगल हार्ट होता है । सेपरेशन (अलग) करने में यहीं सबसे बड़ी दिक्कत होती है। कई बार लीवर भी एक हो सकता है।

End Of Feed