'क्या तुम जानती हो, तुम्हारा पति समलैंगिक है....' Whatsapp पर आया मैसेज फिर जो हुआ, सुनकर चौंक जाएंगे
Whatsapp Fake Messge Viral: एक महिला ने हाल ही में वाट्सएप पर आए एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है कि कैसे वो एक स्कैम से बच गई। जिसमें उसे बताया गया था कि उसका पति समलैंगिक है।
वाट्सएप पर स्कैम की कोशिश। (प्रतीकात्मक फोटो)
Whatsapp Fake Message Viral : एक महिला ने हाल ही में उसके पास वाट्सएप पर आए एक मैसेज का स्क्रीनशॉट की एक्स पर शेयर किया। उसने बताया कि, इस स्क्रीनशॉट में बताया गया था कि, उसका पति समलैंगिक है। स्कैमर ने महिला को भेजे मैसेज में बताया कि वह दो साल से उसके पति के साथ है। महिला ने एक्स पर बताया कि, ये बिल्कुल हास्यास्पद है क्योंकि स्कैमर ने उसके पति का जो नाम बताया है वो उसके पिता का है।
एक्स पर शेयर किया पूरा किस्सा
एक्स यूजर @Salemschild_ ने एक्स पर पूरा किस्सा बताते हुए लिखा कि, 'अजीब बकवास है। इसको मेरा नंबर पता नहीं कहां से मिला और मेरा सरनेम देखकर इसको (जालसाज) लगा कि ये मेरे पति का सरनेम है और उसने मुझे यह बताने की कोशिश की कि वह समलैंगिक हैं। जबकि मेरे सरनेम में पिता का नाम है। इसलिए यह बताया जाना कि मेरे 70 वर्षीय, आर्मी अफसर पिता समलैंगिक हैं 2024 में मेरे लिए ये काफी चौंकाने वाली बात थी। इसलिए, मैंने सोचा कि मैं उनका मज़ाक उड़ाऊंगी।' एक फॉलो-अप पोस्ट में महिला ने लिखा कि, 'वैसे भी, मुझे नहीं पता कि यह किस तरह का स्कैम है, लेकिन यह हास्यास्पद था।'
यूजर्स ने भी स्कैम पर दी प्रतिक्रिया
एक्स पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिखता है कि, महिला ने घोटालेबाज को बताया कि उसे अपने पति के समलैंगिक होने का संदेह था। फिर उसने उस व्यक्ति से पूछा कि उसने उसे कैसे पाया। इसके बाद जो पूरी चैट थी वो काफर मजेदार थी, जिस पर यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। इस पोस्ट को करीब 2.4 लाख बार देखा जा चुका है। इसे लगभग 2,300 लाइक्स भी मिले हैं। लोगों ने शेयर पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए। एक यूजर ने कहा कि, 'इससे मेरी आँखों में आँसू आ गए। आप उससे बड़ी खिलाड़ी हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'क्या हुआ उसके बाद? आप बातचीत के सबसे अहम मोड़ पर रुक गईं ? इस पर महिला ने जवाब दिया कि, 'उसने एक घंटे तक कोई जवाब नहीं दिया और फिर कुछ उबाऊ बात कहीं जैसे कि हां मुझे पता है। इसलिए मैंने उसके झांसे में न आकर उसे ब्लॉक कर दिया।' तीसरे यूजर ने कहा, 'यह सबसे मजेदार चीज है जो मैंने पूरे हफ्ते देखी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें
Optical Illusion: सुंदरियों की भीड़ में कहां छिप गया है सुंदर, ढूंढने वाला कहलाएगा बुलेट राजा, क्या आपमें है दम
इसे कहते हैं ओवर एक्टिंग की दुकान, Video देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे आप, आ जाएगा मजा
एग्जाम में फेल होकर भी खुश हो गया बच्चा, वजह सुनकर बोले लोग- ये तो थ्री इडियट निकला
शख्स ने ऐसी जगह पार्क कर दी बाइक, देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का भी दिमाग चकरा गया, देखिए धांसू VIDEO
मम्मी की रील ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया बच्चा, मगर खुद मजे से डांस करती रही, VIDEO देखकर कांप जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited