Viral: 62 साल की उम्र में महिला ने बनाई सिक्स पैक वाली बॉडी, फिटनेस ऐसी कि देखते ही दिल आ जाए

Old Woman Made A Six Pack Body: 62 साल की उम्र में एक महिला ने इतनी धांसु बॉडी बनाई है कि देखते ही आपका दिल उस पर आ जाएगा। देखने पर आपको लगेगा ही नहीं कि वह इतनी अधिक उम्र की महिला है।

62 साल की उम्र में महिला ने बनाई सिक्स पैक वाली बॉडी (Image Credit : carolvorders/Instagram)

मुख्य बातें
  • 62 साल की उम्र में महिला ने बनाई बॉडी
  • सिक्स पैक देख यूजर्स भी हुए कायल
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Old Woman Made A Six Pack Body: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है। वैसे आजकल के ट्रेंड में फिटनेस फ्रिक होना काफी ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में हर रोज यूजर्स अपने फिटनेस एक्सरसाइज वाली फोटोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने सिक्स पैक वाली बॉडी बनाई है। महिला के इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपको फिटनेस के आगे उसका पेट दिखेगा, ऐसे में यूजर्स द्वारा भी महिला को काफी प्रशंसा मिल रही है।

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस महिला एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। इस दौरान मस्ती करते हुए उसने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही है कि वेलकम टू साउथ अफ्रीका। उसके जबरदस्त फिटनेस का यह सीन देख आप चौंक जाएंगे। अरे भाई.. जरा रुकिए.... महिला की एज तो जान लीजिए। यह महिला 62 साल की है, जी हां, 62 साल। इतनी अधिक उम्र होने के बाद महिला ने अपने आपको काफी फिट रखा है और हमेशा ही अपने सोशल अकाउंट पर अपना वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed